ओपनएआई के नए एआई वीडियो जनरेशन टूल Sora 2 ने लॉन्च होते ही दुनिया भर में धूम मचा दी है। टेक्स्ट से रियलस्टिक वीडियो बनाने की इसकी क्षमता ने इसे 2025 का सबसे चर्चित एआई टूल बना दिया है लेकिन इसकी लोकप्रियता के बीच अब एप्पल ऐप स्टोर पर फर्जी ऐप की बाढ़ आ गई है। कई डेवलपर्स ने Sora 2 के नाम, लोगो और डिजाइन की नकल करते हुए ऐप जारी कर दिए हैं, जो यूजर्स को भ्रमित कर रहे हैं। एक टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से कई ऐप असली Sora की तरह दिखते हैं लेकिन या तो सीमित फीचर्स देते हैं या फिर यूजर्स से पैसे लेकर फर्जी सेवाएं ऑफर करते हैं।
टेक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ऐप तो ऐसे हैं जो डेटा चोरी और अनऑथराइज्ड विज्ञापन दिखाने जैसे खतरनाक काम भी कर सकते हैं। इस फर्जीवाड़े ने एक बार फिर एप्पल की ऐप स्टोर मॉडरेशन पॉलिसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कंपनी लगातार नकली ऐप को हटाने का दावा कर रही है लेकिन नए ऐप थोड़े बदले हुए नाम और लोगो के साथ दोबारा सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Google Gemini से कैसे बनवाएं PM-CM और नेताओं जैसी तस्वीरें?
Sora 2 की लोकप्रियता ने मचाई नकली ऐप की बाढ़
Sora 2 टेक्स्ट के जरिए एआई-जनरेटेड असली जैसे वीडियो क्लिप्स बनाने की क्षमता के लिए मशहूर है। यह 2025 के सबसे चर्चित एआई टूल्स में से एक बन चुका है। क्रिएटर्स, मार्केटर्स और एजुकेटर्स के बीच इसकी जबरदस्त मांग है लेकिन इसकी बढ़ती प्रसिद्धि के साथ अब इसकी नकल करने वाले ऐप भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कई डेवलपर्स ने Sora 2 जैसे नाम, लोगो और इंटरफेस वाले ऐप लॉन्च किए हैं। कुछ ऐप में सीमित फीचर्स हैं, जबकि कई पूरी तरह फर्जी हैं और यूजर्स से पैसे लेकर नकली फीचर्स देते हैं।
ऐप स्टोर की मॉडरेशन पर सवाल
इन नकली ऐप की बढ़ती संख्या ने एप्पल की ऐप स्टोर मॉडरेशन पॉलिसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल ने कई फर्जी ऐप को हटाया है लेकिन नए ऐप अलग नाम और डिजाइन के साथ फिर से सामने आ जाते हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इनमें से कुछ नकली ऐप यूजर डेटा चोरी कर सकते हैं या बिना अनुमति विज्ञापन दिखा सकते हैं।
अभी तक नहीं लॉन्च हुआ है Sora 2 की मोबईल ऐप
- Sora 2 का असली ऐप अभी मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं है।
- अगर कोई ऐप Sora 2 के नाम से App Store पर दिखे, तो वह फर्जी है।
- OpenAI ने अभी तक मोबाइल ऐप जारी करने की घोषणा नहीं की है।
- असली Sora को केवल आधिकारिक वेब प्लेटफॉर्म्स के जरिए ही एक्सेस करें।