logo

ट्रेंडिंग:

गूगल Gemini से बनी है तस्वीर या असली है? जानिए कैसे करें पहचान

इन दिनों सोशल मीडिया पर गूगल Gemini जैसे AI टूल्स से बनी फोटो खूब वायरल हो रही है। ऐसे में लोग भ्रम में हैं कि फोटो गूगल Gemini से बनी है या असली है।

AI

AI से बनी फोटो, Photo Credit: ShreyaYadav

आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई नया ट्रेंड आ रहा है। पहले गूगल जेमिनी का नया इमेज फीचर 'Nano Banana' और उसके बाद साड़ियों वाला ट्रेंड और अब रियलिस्टिक AI वीडियो ट्रेंड लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इन में से ज्यादातर फोटो असली लगती हैं लेकिन ये फोटो असली नहीं होतीं। गूगल Gemini जैसे AI टूल्स ऐसी फोटो बना देते हैं कि कोई भी एक नजर में असली नकली का फर्क ना बता सके। ऐसे में झूठी खबरें फैलना आसान हो जाता है और लोगों में भ्रम की स्थिति भी बन जाती है। 


 AI टूल्स असली लगने वाली फोटो बना सकते हैं लेकिन फिर भी AI से बनी फोटो को ध्यान से देखा जाए तो पता लगाया जा सकता है कि यह फोटो असली है या नकली। इसके अलावा कुछ और भी आसान तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप पता लगा सकते हैं कि कोई फोटो असली है या फिर उसे AI से बनाया गया है। 

 

यह भी पढ़ें: गूगल Gemini से कैसे बनाएं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी तस्वीर?

फोटो को ध्यान से देखकर पकड़ सकते हैं कमी

अगर आप किसी फोटो को लेकर भ्रम की स्थिति में हैं कि यह फोटो असली है या नकली तो आप उस फोटो को ध्यान से देखें। AI से बनी तस्वीरों में अक्सर छोटी-छोटी गलतियां होती हैं, जिनपर हम ध्यान नहीं देते।  कई बार व्यक्ति की उंगलियां ज्यादा या कम हो जाती हैं, कान अजीब आकार के लगते हैं या फिर बहुत ही ज्यादा परफेक्ट दांत और स्किन दिखा दी जाती है। कपड़ों पर लिखा ब्रांड नाम गलत हो सकता है।

 

इसके अलावा अगर पूरे कपड़े ध्यान से दखेंगे तो अक्सर उनमें अलग-अलग डिजाइन दिख जाते हैं। इस अंतर को समझने के लिए डिजाइन को बारीकी से देखना होगा। इसके अलावा अगर आप लाइट की समझ रखते हैं तो आप आसानी से असली नकली में अंतर कर सकते हैं। AI से बनी फोटो अक्सर बैकग्राउंड लाइट और फोटो लाइट में अंतर कर देती है। इसके साथ ही परछाई भी असली परछाई जैसी नहीं होती।

रिवर्स इमेज सर्च से करें पहचान

अगर आप फोटो को देखकर पता नहीं लगा पाते कि यह फोटो AI से बना है या फिर नकली है तो आपको तकनीक का सहारा लेना पड़ेगा। आप गूगल इमेज सर्च में फोटो अपलोड करके आप देख सकते हैं कि यह तस्वीर कहां-कहां इंटरनेट पर मौजूद है। अगर फोटो किसी भरोसेमंद न्यूज वेबसाइट या फिर प्लेटफॉर्म पर मौजूद है तो वह असली हो सकती है। 

 

यह भी पढ़ें-- नींबू पर चढ़ाना था टायर, थार लेकर पहली मंजिल से नीचे गिरी महिला

मेटाडेटा जांच से पहचानें

जब कैमरे से कोई फोटो खींचा जाता है तो कैमरे से जुड़ी जानकारी भी उस फोटो के साथ ही सेव हो जाती है। इस जानकारी को मेटाडेटा या EXIF कहते हैं। ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो का मेटाडेटा पता लगा सकते हैं। अगर फोटो में कैमरे का नाम, तारीख और सेटिंग्स नहीं दिखाई दे रही हैं, तो यह AI जनरेटेड हो सकती है।

AI डिटेक्शन टूल्स 

AI से बनी फोटो और वीडियो की पहचान करने के लिए इंटरनेट पर कई वेबसाइटें और ऐप्स हैं। इनकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि कोई फोटो AI से बनी है या नहीं। इसके लिए आप Hugging Face का AI Image Detector, Illuminarty.ai और Hive Moderation- जैसे एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap