महेंद्रा कंपनी की 'थार' एसयूवी कार की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। यही वजह है कि थार की बिक्री मई में सालाना रूप से 81 फीसदी की बढ़ी है। कभी अपनी बिक्री, अपने स्वैग तो कभी अपने हुड़दंगी रवैये के चलते थार किसी ना किसी चर्चाओं में रहती है। इसी बीच थार सोशल मीडिया एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।
दरअसल, पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में एक महिला थार खरीदने के बाद इतनी उत्साहित हुई कि उसने शोरूम की पहली मंजिल से ही कार को नीचे कुदा दिया। महिला ने निर्माण विहार में स्थित महिंद्रा के एक शोरूम से 27 लाख रुपये की थार कार खरीदी थी। मगर थार खरीदते ही पहली मंजिल से नीचे गिकर चकनाचूर हो गई।
यह भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर समेत 7 को बरी करने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचा पीड़ित पक्ष
शोरूम के अंदर करवा रही थी पूजा
महिला इस कार की पूजा शोरूम के अंदर ही करवा रही थी। इसी दौरान महिला थार के टायर के नीचे नींबू रखकर उसे कूचलने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान ड्राइविंग सीट पर बैठी महिला ने रेस ज्यादा दे दी, जिससे कार शीशे से टकराकर सीथे पहली मंजिल से सीधे सड़क पर आ गिरी। हादसे में महिला को चोटे आईं हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार: शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर फिर शुरू हुआ छात्रों का प्रदर्शन
कार के एयरबैग्स खुले
कार के नीचे गिरते ही उसके सभी एयरबैग्स खुल गए, इसी वजह से महिला की जान बच गई। अचानक हुए इस हादसे में महिला और एक कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गए। वहां मौजद लोगों ने दोनों को फौरन पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
वहीं, डीसीपी अभिषेक धानिया का इस मामले में कहना है कि घटना को लेकर केस दर्ज नहीं हुआ है क्योंकि किसी भी पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और न ही कोई पुलिस कॉल हुई है।