दुनियाभर में iPhone लवर्स बड़ी बेसब्री से iPhone की नई सीरीज का इंतजार करते हैं। iPhone 17 सीरीज का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि एप्पल ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस बार कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया है। यह सीरीज लॉन्च होने के बाद अब लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कौन सा मॉडल सबसे बढ़िया है और उनके लिए कौन सा मॉडल बेहतर रहेगा। जो लोग iPhone लेने का प्लान बना रहे हैं उनको iPhone 17 सीरीज की कीमतों और फीचर्स में विशेष रुचि है।
इस सीरीज के लॉन्च के बाद अब 19 सितंबर से आप इस सीरीज के फोन स्टोर से जाकर खरीद सकते हैं और इनकी प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इस बार कंपनी ने डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा टेक्नोलॉजी में बड़ा अपग्रेड दिया है। iPhone Air को पतले-हल्के डिजाइन और ज्यादा बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है और iPhone Pro Max सबसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें-- फोन के सिम से एक नए तरह का फ्रॉड हो रहा है, समय रहते जान लीजिए
iPhone 17 सीरीज की कीमत?
iPhone की कीमतें अन्य फोन की तुलना में काफी ज्यादा होती है। इसमें अक्सर हर सीरीज में प्राइज बढ़ाए जाते हैं। इस बार चारों मॉडलों में से सिर्फ iPhone 17 Pro की कीमतें बढ़ाई गई हैं।
iPhone 17- 82,900 रुपये से शुरू
iPhone 17 Air- 1,19,900 रुपये से शुरू
iPhone 17 Pro- 1,34,900 रुपये से शुरू
iPhone 17 Pro Max- 1,49,900 रुपये से शुरू
जानिए खास फीचर
इस बार एप्पल ने अपना सबसे स्लीम यानी पतला फोन भी लॉन्च किया है। एप्पल के सबसे पतले फोन iPhone Air की मोटाई मजह 5.64mm है। इस फोन में Titanium फ्रेम है, जबकि iPhone 17 Pro Max, प्रो और iPhone 17 में एल्युमिनियम फ्रेम है। iPhone Air का डिस्प्ले साइज 6.5, iPhone 17 का 6.3 इंच, iPhone Pro का 6.4 इंच, iPhone Pro Max का डिस्प्ले साइज 6.9 इंच है।

बैटरी और पर्फोर्मेंस
Pro, Pro Max और Air में नया A19 Pro चिप इस्तेमाल किया गया है, जबकि iPhone 17 में A19 चिप दिया गया है। इस सीरीज के चारों मॉडल गेमिंग, ग्राफिक्स के लिए पिछली सीरीज की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं क्योंकि यह चारों हार्डवेयर-एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग स्पोर्ट करते हैं। बैटरी की बात करें तो इस सीरीज में पिछली सीरीज की तुलना में सुधार किया गया है। एप्पल यूजर्स को बैटरी की दिक्कत रहती है। iPhone 17 में वीडियो प्लेबैक के लिए 30 घंटे बैटरी लाइफ है और 25W तक MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। A19 चिप और नए वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम की वजह से बैटरी परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें-- बवाल के बाद चर्चा में हैं बालेंद्र शाह, क्या यही बनेंगे नेपाल के PM?
कैमरा फीचर्स में सुधार
iPhone 17 सीरीज में कैमरा फीचर्स काफी बड़े स्तर पर अपग्रेड किए गए हैं। बेस iPhone 17 में 48MP Fusion डुअल कैमरा सिस्टम है, जिसमें एक मेन लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। यह पिछले मॉडल से चार गुना ज्यादा डिटेल कैप्चर करता है। इसके साथ 18MP Center Stage फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो AI-फ्रेमिंग, बेहतर स्टेबलाइजेशन, ड्यूल कैप्चर और 4K 60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
वहीं iPhone 17 Pro और Pro Max में 48MP Pro Fusion ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसमें वाइड, अल्ट्रा-वाइड और नया 48MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह लेंस टेट्राप्रिज्म डिजाइन की मदद से 8 गुना ऑप्टिकल-क्वालिटी जूम करता है।

फ्रंट में भी अपग्रेडेड 18MP सेंटर स्टेज कैमरा है। वीडियो क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए प्रो मॉडल्स में खास फीचर दिए गए हैं। इनमें ProRes RAW, Apple Log 2, Genlock और ड्यूल कैप्चर यानी फ्रंट और बैक कैमरा से एक साथ रिकॉर्डिंग जैसे एडवांस वीडियो टूल्स मौजूद हैं।