नेपाल में हालात बेकाबू हो चले हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, कई बड़े नेताओं के निजी आवास पर हमला किया। साथ ही नेपाली संसद को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। देश में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पद से इस्तीफा दे चुके हैं। ओली सहित देश के तमाम मंत्री अंडरग्राउंड हो गए हैं। इस बीच नेपाल में बालेंद्र शाह नाम के युवा की खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, नेपाल के Gen-z प्रदर्शनकारी ओली के इस्तीफे के बाद बालेंद्र शाह को नेपाल का अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। बालेंद्र अपने देश में युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। वह काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर हैं। बालेंद्र शाह की अहमियत को ऐसे समझा जा सकता है कि केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील उन्होंने ही की।
यह भी पढ़ें: नेपाल में बांग्लादेश रिपीट, प्रदर्शन के बीच PM ओली का इस्तीफा
राजनीति में आने से पहले रैपर
बालेंद्र शाह राजनीति में आने से पहले रैपर थे। साल 2022 में वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर काठमांडू का मेयर चुनाव लड़ा था, जिसके बाद उन्होंने जीत हासिल की थी। उन्हें नेपाल में बालेन के नाम से भी जाना जाता है। देश में उथल-पुथल के बीच युवा बालेंद्र शाह में उम्मीद देख रहे हैं।
फेसबुक पोस्ट में क्या कहा?
मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में बालेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही पद छोड़ चुके हैं, इसलिए प्रदर्शनकारियों को जान-माल के और नुकसान से बचना चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को लोगों की साझा संपत्ति बताया और युवाओं से उन्हें ना तोड़ने का आग्रह किया। शाह ने लिखा, 'कृपया शांत रहें। राष्ट्रीय संसाधनों का नुकसान हमारा सामूहिक नुकसान है। अब हम सभी के लिए संयम बरतना जरूरी है। अब से, आपकी पीढ़ी को ही देश का नेतृत्व करना होगा।'
यह भी पढ़ें: नेपाल में प्रदर्शन जारी; ओली-पूर्व PM के घर फूंके, जगह-जगह हिंसा
जान बचाकर भाग रहे हैं नेता
उन्होंने प्रदर्शनकारियों को एक नेता के तौर पर आदेश दिया, जबकि नेपाल के पीएम सहित शीर्ष नेता इपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। बालेंद्र शाह सियासत की दुनिया से पहले म्यूजिक इंडस्ट्री में थे। काठमांडू के अंडरग्राउंड रैप मुकाबलों के दौरान उनके गानों और स्टाइलने नेपाली युवाओं के बीच काफी फेमस कर दिया। वह राजनीति में आने के बाद भी म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इस तरह युवाओं के बीच उनकी छवि सांस्कृतिक और बौद्धिक दोनों रूस से है।
कुल मिलाकर अपने संगीत के बल पर बालेंद्र शाह नेपाल में इतने फेमस हैं कि इसने उन्हें राजनीति में स्थापित कर दिया। आज वह दिन है, जब नेपाली राजनीति के पुराने नेता हमेशा-हमेशा के लिए किनारे लगा दिए गए और युवाओं से ओत-प्रोत नेपाली क्राति ने इतिहास लिख दिया है। अगर, सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले समय में बालेद्र शाह नेपाल के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं।