जापान ने 'ह्युमन वॉशिंग मशीन' बनाई है। यह मशीन एक AI पॉवर्ड मशीन है जिसका काम इंसानों को नहला-धुलाकर 15 मिनट में तैयार करा देना है। जैसे वॉशिंग मशीन में कपड़ों की धुलाई हो जाती है, वैसे ही ये मशीन इंसानों को धुलकर तैयार कर देगी। सूखने में सिर्फ 15 मिनट लगेंगे। जापान की कंपनी साइंस.को ने इस मशीन को तैयार किया है। इस खोज को जापानियों ने 'मिराई नाइनजेन सेंताकुक' नाम दिया है। यह मशीन आपको स्पा का अहसास दिलाएगी।
मशीन AI सिस्टम से चलेगी, इसमें इंसान की जैसी स्किन हो, उस हिसाब से टाइमर सेट किया जा सकेगा। जैसे अगर किसी त्वचा नाजुक है तो उसकी सफाई में कम समय लगेगा, जिसकी रूखी हो तो उसके लिए अलग टूल के जरिए सफाई की जाएगी। इस मशीन में वाटर जेट होंगे, माइक्रोस्कोपिक एयर बबल होंगे, जिनसे आपको ताजगी का अहसास होगा।
मशीन की एक खूबी और होगी जब आपकी 'धुलाई' चल रही होगी, तब आपकी वॉशिंग मशीन स्क्रीन पर खूबसूरत विजुअल भी चलेंगे, जिनसे आप नजरें नहीं हटा सकेंगे। जापान की मैगजीन 'अशाही शिमबन' ने इस मशीन की खूबियां गिनाईं हैं।
कैसे काम करेगा मशीन?
मशीन में एक पारदर्शी सेटअप होगा, जो आधा गर्म पानी से भरा होगा। मशीन में हाई स्पीड वाटर जेट लगे होंगे, जो पानी के छोटे-छोटे बुलबुले छोड़ेंगे, स्किन आपकी धीरे-धीरे साफ होती जाएगी। यह शरीर से मैल वैसे ही छुड़ा देगी, जैसे मसाज या स्पा सेंटर में लोग करते हैं।
इसमें AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, वह आपकी त्वचा के हिसाब से ही वाटर जेट की रफ्तार, तापमान और कंफर्ट का ख्याल रखेगी। मशीन आपकी मानसिक सेहत का ख्याल रखेगी। यह आपकी मानसिक स्थिति को भांप सकेगी, आपको सुंदर विजुअल दिखाएगी, जिससे आपको आराम मिले।
कब लॉन्च होगी मशीन?
यह मशीन 2025 तक लॉन्च हो सकती है। मशीन के ट्रायल के दौरान 1000 लोगों को पहली बार अलग तरीके से नहाने का अनुभव मिलेगा। ट्रायल में सफल होने के बाद मशीन का उत्पादन बड़े स्तर पर शुरू होगा। लोगों की सेहत और पर्सनल हाइजीन का ख्याल रखने के लिए यह मशीन डिजाइन की गई है।