logo

ट्रेंडिंग:

AI ने ही ले ली माइक्रोसॉफ्ट की AI डायरेक्टर की नौकरी! जमकर हुई छंटनी

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में 3% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है, जिसमें AI डायरेक्टर भी शामिल है।

Image of Gabriela de Queiroz

माइक्रोसॉफ्ट की पूर्व डायरेक्टर ऑफ AI गैब्रिएला दे क्वीरोज(Photo Credit: X)

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी कुल वर्कफोर्स में से लगभग 3% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। यह संख्या करीब 6,000 कर्मचारियों की है, और इसे 2023 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी छंटनी माना जा रहा है। इस छंटनी से कंपनी के कई अनुभवी और अच्छे कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, जिनमें 'डायरेक्टर ऑफ एआई - माइक्रोसॉफ्ट फॉर स्टार्टअप्स' पद पर कार्यरत गैब्रिएला दे क्वीरोज भी शामिल हैं।

 

गैब्रिएला ने अपनी इस स्थिति को 'कड़वा और मीठा दोनों अनुभव' बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी बात साझा करते हुए कहा कि यह खबर उनके लिए दुखद है लेकिन उन्होंने सकारात्मक सोच बनाए रखी है। उन्होंने 2022 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया था, जहां वह पहले 'प्रिंसिपल क्लाउड एडवोकेट' के रूप में कार्यरत रहीं और फिर 2023 में उन्हें एआई डिपार्टमेंट के निदेशक का पद मिला।

 

यह भी पढ़ें: AI से खुद को पोप बना बैठे डोनाल्ड ट्रंप, वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल

गैब्रिएला से तुरंत काम बंद करने के लिए कहा गया

गैब्रिएला ने बताया कि जब उन्हें और उनके साथियों को निकाला गया, तब कंपनी की ओर से सभी को तुरंत काम बंद करने और आउट-ऑफ-ऑफिस के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, उन्होंने खुद निर्णय लिया कि वे कुछ समय और काम करें, अपने सहयोगियों को अलविदा कह सकें और जो काम अधूरे हैं, उन्हेंपूरा करें पाएं। उनके अनुसार, यही करना उन्हें सही लगा।

 

 

अपने पोस्ट में उन्होंने अपने साथ काम करने वाले अन्य साथियों की प्रशंसा की और लिखा कि ये सभी लोग बेहद समर्पित, मेहनती और प्रभावशाली थे। उन्हें इस बात का दुख है कि इतने सारे प्रतिभाशाली लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

 

इसके बावजूद गैब्रिएला ने आशावाद नहीं छोड़ा। उन्होंने लिखा, 'मैं दिल से एक आशावादी हूं। मेरी मुस्कान, मेरा आभार और यह विश्वास कि हर दिन एक उपहार है- ये सब अब भी मेरे साथ हैं।'

 

यह भी पढ़ें: ना हीरो लिया, ना हिरोइन, 10 लाख के खर्च में AI से बना डाली पूरी फिल्म

 

अपने पोस्ट के अंत में उन्होंने सभी प्रभावित कर्मचारियों के लिए एक संदेश भी दिया' 'जो लोग भी इस छंटनी का हिस्सा बने हैं- आप अकेले नहीं हैं। हम 6,000 से भी अधिक लोग हैं।'

मिली ये प्रतिक्रिया

लोगों ने गैब्रिएला के पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा कि अगर माइक्रोसॉफ्ट के AI की डाइरेक्टर को निकाला जा सकता है, तो आज के मार्केट में कोई भी सुरक्षित नहीं है। बता दें कि जून 2024 के अंत तक कंपनी में 2,28,000 लोग काम कर रहे हैं जो दुनियाभर में फैले हुए हैं। हालांकि इसने वापस बड़ी कंपनियों में लोगों की नौकरी के सुरक्षा पर सवाल किए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap