logo

ट्रेंडिंग:

ओपन वाईफाई वरदान की जगह बन सकता है श्राप, ऐसे करें बचाव

ओपन वाईफाई किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मिल जाएगा। लेकिन क्या इसका इस्तेमाल सुरक्षित है या नहीं। आइए जानते हैं-

Cyber Crime

ओपन वाईफाई सुरक्षित है या खतरनाक। (Pic Credit- AI Image)

इंटरनेट की खपत जिस तेजी से देश में हो रही है, उससे जुड़ी नई-नई परेशानियां भी पैदा हो रही हैं। इसमें साइबर क्राइम सबसे गंभीर मुद्दा है। साइबर अपराधी इंटरनेट पर धोखादड़ी के लिए नए-नए तरीके निकालते रहते हैं। कई बार हम खुद उनके चंगुल में फंस जाते हैं। इन्हीं में से तरीका है ओपन वाईफाई के जरिए धोखादड़ी करना।

 

ओपन वाईफाई यानी ऐसे वाईफाई नेटवर्क जिन पर पासवर्ड सिक्योरिटी नहीं होता है या सार्वजनिक जगहों पर मुफ्त में उपलब्ध होते हैं। ये नेटवर्क बस अड्डे, कॉफी शॉप, हवाई अड्डे, मॉल, या रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लगे होते हैं और ये सुविधाजनक भी लगते हैं। हालांकि, ये साइबर सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हो सकते हैं और इनसे जुड़ी कुछ बातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

ओपन वाईफाई के खतरे

डेटा चोरी का खतरा

ओपन वाईफाई पर डेटा एन्क्रिप्शन की कमी होती है, जिससे हैकर्स आपके डिवाइस और नेटवर्क के बीच भेजे गए डेटा को आसानी से इंटरसेप्ट कर सकते हैं। इसमें आपकी संवेदनशील जानकारी जैसे अकाउंट पासवर्ड, बैंक डिटेल्स, कॉन्टैक्ट और ईमेल शामिल हो सकते हैं।

फर्जी वाईफाई नेटवर्क

कभी-कभी हैकर्स सार्वजनिक स्थानों पर फर्जी वाईफाई नेटवर्क बनाते हैं, जो वास्तविक नेटवर्क जैसा दिखता है। जैसे ही आप इस नेटवर्क से अपने डिवाइस को कनेक्ट करते हैं, तो आपकी सभी संवेदनशील जानकारी उनके हाथों में चली जाती है।

मालवेयर का खतरा

ओपन वाईफाई के जरिए हैकर्स डिवाइस में खतरनाक मैलवेयर या वायरस भेज सकते हैं। जिससे डिवाइस धीमा हो सकता है, या जानकारी चोरी हो सकती है।

मैन-इन-द-मिडल अटैक

यह सबसे सामान्य साइबर खतरा है। इसमें हैकर्स आपके और वाईफाई नेटवर्क के बीच खुद को शामिल कर लेते हैं और आपके द्वारा भेजे जा रहे सभी डेटा को चुरा सकते हैं।

धोखादड़ी से सुरक्षित रहने के तरीके

ओपन वाईफाई का इस्तेमाल करते समय वीपीएन कनेक्ट करना चाहिए, जो आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करते हैं और आपकी ऑनलाइन गतिविधियों को हैकर्स से सुरक्षित रखता है। इसके साथ इस बात का ध्यान रखें कि केवल उन वेबसाइट्स पर लॉगिन करें जो "https://" से शुरू होती हैं। यह एन्क्रिप्टेड कनेक्शन का संकेत है।

 

साथ ही ओपन वाईफाई पर पैसों का लेन-देन, ऑनलाइन शॉपिंग, और अन्य वित्तीय गतिविधि न करें। इसे धोखाधड़ी होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ कई बार डिवाइस पर ऑटो-कनेक्ट फीचर हमेशा ऑन रहता है, जिसके कारण फोन किसी भी वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है, जो खतरनाक हो सकता है। इसलिए अपने डिवाइस पर इस सेटिंग को बंद कर दें।

ओपन वाईफाई: कब और कैसे उपयोग करें?

साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि ओपन वाईफाई का उपयोग सामान्य ब्राउजिंग- जैसे गाना सुनने के लिए और कुछ सर्च करने के लिए करें। इसके साथ संवेदनशील जानकारी जैसे बैंकिंग या पैसों के लेन-देन से बचें से संबंधित कार्यों से बचें। आप वीपीएन का उपयोग कर रहे हैं, तो ओपन वाईफाई का सुरक्षित रूप से उपयोग किया जा सकता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap