logo

ट्रेंडिंग:

ChatGPT ने मर्डर और सुसाइड के लिए कैसे उकसाया? केस हुआ दायर

अमेरिका के कैलिफोर्निया की अदालत में OpenAI के खिलाफ केस दायर हुआ है, जिसमें उसे मर्डर और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

chatgpt

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ChatGPT के मालिकाना हक वाली कंपनी OpenAI एक बार फिर विवादों में फंस गई है। OpenAI के खिलाफ केस दायर हुआ है, जिसमें आरोप लगाया है कि ChatGPT ने एक शख्स को और उसकी मां को मारने के लिए उकसाया। इसे लेकर कैलिफोर्निया की अदालत में केस दायर किया गया है।


यह मामला अगस्त का है, जब कनेक्टिकट के रहने वाले 56 साल के स्टीन-एरिक सोलबर्ग ने अपनी 83 साल की मां सुजैन एडम्स की हत्या कर दी थी। स्टीन-एरिक पैरानॉइया नाम की मानसिक बीमारी से पीड़ित था। मां की हत्या करने के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी।


आरोप है कि ChatGPT ने उसकी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया। वह घंटों तक ChatGPT से चैट करता था। ChatGPT ने स्टील-एरिक को कथित तौर पर अपनी ही मां को दुश्मन बताया। 


पैरानॉइया एक तरह की मानसिक बीमारी है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति को लगता है कि उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है और कोई भी उसकी हत्या कर सकता है।

 

यह भी पढ़ें-- बच्चों को कैसे बीमार कर रहा है सोशल मीडिया? ऑस्ट्रेलिया जैसा कानून इसलिए जरूरी

ChatGPT ने कैसे उकसाया?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ChatGPT ने स्टीन-एरिन को घंटों तक बिजी रखा। स्टीन-एरिक ने अपनी बीमारी की बात ChatGPT के साथ शेयर की, जिसने इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया। 


इसे लेकर स्टीन-एरिक के बेटे एरिक सोलबर्ग ने केस दायर किया है। आरोप लगाया है कि स्टीन-एरिक महीनों से ChatGPT से बात कर रहे थे। उन्होंने अपनी बीमारी और अपनी जिंदगी की बात शेयर की। इस पर ChatGPT ने कथित तौर पर कहा कि एक अजीब ग्रुप उन पर नजर रख रहा है और उनकी मां भी इसका हिस्सा हैं। ChatGPT ने बताया कि उनकी मां उन्हें धोखा दे रही हैं।


स्टीन-एरिक ने GPT-40 का इस्तेमाल किया था। आरोप है कि ChatGPT का यह वर्जन यूजर्स को खुश रखने के लिए उनकी चापलूसी करने वाले जवाब देता है। 


आरोप लगाया गया है कि ChatGPT ने स्टीन-एरिक की जिंदगी की तुलना 'द मैट्रिक्स' फिल्म से की और उन्हें बताया कि लोग उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं। ChatGPT ने जुलाई में कथित तौर पर उन्हें बताया था कि उनकी मां सुजैन एडम्स का प्रिंटर इसलिए ब्लिंक करता है, क्योंकि उसमें जासूसी डिवाइस लगा है। चैटिंग के दौरान ChatGPT ने इस बात पर भी सहमति जताई कि उसकी मां और एक दोस्त ने कार के एयर वेंट के जरिए उसे साइकेडेलिक ड्रग्स के जरिए जहर देने की कोशिश की थी।

 

यह भी पढ़ें-- बेंगलुरु का लड़का, एप्पल AI का वाइस प्रेसीडेंट कैसे बना? कहानी अमर सुब्रमण्य की

जवाब मांग रहा परिवार

स्टीन-एरिक के बेटे एरिक ने OpenAI और उसके पार्टनर माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ केस दायर किया है। एरिक का कहना है कि OpenAI इन सबके लिए जिम्मेदार है। एरिक ने कहा, 'इन कंपनियों को जवाब देना होगा, जिन्होंने मेरे परिवार को हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया।'


उसने 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' से कहा, 'मुझे लगता है कि OpenAI जो कर रहा है, वह बहुत जल्दी बुरा हो सकता है। आपको पता नहीं चलता कि यह ढलान कितनी तेजी से नीचे जा रही है, जब तक कि मेरे पिता और दादी के साथ हुई दुखद घटना जैसी कोई घटना न हो जाए।'

OpenAI ने क्या कहा?

इस मामले पर OpenAI ने कहा कि वे इसे समझने की कोशिश कर रहे हैं। OpenAI के प्रवक्ता ने कहा, 'हम ChatGPT को बेहतर बना रहे हैं, ताकि मेंटल या इमोशनल परेशाना के संकेतों को पहचाना जा सके और उन पर रिस्पॉन्ड किया जा सके और लोगों को सपोर्ट मिल सके।'

Related Topic:#AI#Open AI#ChatGPT

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap