logo

ट्रेंडिंग:

OpenAI के GPT-4.5 की अच्छाइयां जानते हैं, कमियां गिन लीजिए

X के ग्रोक और चीन के डीपसीक के बाद अब OpenAI ने GPT 4.5 रिलीज किया है। दावा किया जा रहा है यह सबसे एडवांस है। जानिए इसके बारे में सबकुछ।

AI

AI Generated Image. (Photo Credit: OpenAI)

माइक्रोसॉफ्ट के बैकअप वाली कंपनी OpenAI ने Chat  GPT-4.5 लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह अब तक के बने कुल AI चैट में सबसे एडवांस चैट मॉडल है। यह AI मॉडल ज्यादा ह्युमन टच के साथ सूचनाएं दे रहा है। यह भावनात्मक उत्तर देने में भी सक्षम है।

ग्रामर के लिहाज से भी सही सूचनाएं यह AI मॉडल दे रहा है। चैट GPT 4.5 अभी दुनियाभर के लिए प्री-व्यू के तौर पर उपलब्ध है। यह ज्यादा ह्युमन इमोशन के साथ आपको जवाब दे सकता है, ज्यादा असली दिखने वाली तस्वीरें बना सकता है।

क्या है GPT-4.5 में पुराने से अलग नई बात क्या है?
OpenAI का कहना है कि GPT-4.5, GPT-40 के मॉडल पर ही बना है, जो ज्यादा तर्कशील तरीके से जवाब देता है। यह AI मॉडल सही तकनीक, सुपरविजन, ट्रेडिशनल तरीके से जवाब देगा। इसे सुपरवाइज्ड फाइन ट्युनिंग (STF) और खास बनाता है।

यह भी पढ़ें: DeepSeek, ChatGPT… कैसे सीखते हैं AI टूल? जानिए पूरा ट्रेनिंग प्रोसेस

यह GP रिइनफोर्समेंट लर्निंग ह्युमन फीडबैक (RLHF) से सीखता है। OpenAI का कहना  है कि GPT 4.5 ज्यादा आंकड़ों को निकाल सकता है, स्मॉलर मॉडल पर काम कर सकता है, तकनीकी खराबियों को छांटकर अलग कर सकता है।  जो सवाल पूछे जाएंगे, उसका सटीक जवाब यह AI टूल देगा। 

OpenAI का रीजनिंग मॉडल GPT-4.5 में इमोशनल इंटेलिजेंस भी है। राइटिंग, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, फीचर इमेज प्रोड्युसिंग और मैथमेटिकल कैलकुलेशन ज्यादा सही तरीके से कर सकता है।

यह भी पढ़ें: AI के जरिए एक ब्लड टेस्ट से मिलेगा पूरा मेडिकल रिकॉर्ड, जानें कैसे

कैसे करें इस्तेमाल?
GPT 4.5, चैट जीपीटी प्रो के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। मोबाइल, फोन और डेस्कटॉप पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। OpenAI से चरणबद्ध तरीके से लोगों के लिए उपलब्ध कराएगा। सर्च, कैनवास, फाइल अपलोड जैसी सुविधाएं अभी से शुरू कर दी गई हैं।

GPT 4.5 में खामियां क्या-क्या हैं?
वॉयस मोड, वीडियो, स्क्रीन शेयरिंग जैसी सुविधाएं अभी नहीं शुरू की गई हैं। Chat GPT-4.5 अभी रियल टाइम डेटा से पीछे हो सकता है। हो सकता है कि जो जानकारी आप मांग रहे हैं, उसके पुराने आंकड़े आपको दिखा दे। किसी तथ्य पर आई जानकारी पुष्ट है या नहीं, इसकी छानबीन आपको खुद ही करनी पड़ सकती है। कुछ जानकारियों पर यह सटीक हो सकता है, कई संवेदनशील जानकारियों पर यह भ्रामक जानकारी भी दे सकता है। इस पर अभी रिसर्च चल ही रहा है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap