logo

सुनीता विलियम्स की वापसी में हो सकती और देरी, जानें वजह

नासा ने बताया कि ISS पर फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर आने के लिए लग सकता है और समय, जानिए क्या है वजह?

Image of Sunita Williams

अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स। (Pic Credit: NASA/X Handle)

नासा ने कहा है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को घर लौटने के लिए और अधिक समय तक इंतजार करना पड़ेगा। अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स, जो जून में लॉन्च के बाद सिर्फ एक सप्ताह में लौटने वाले थे, तकनीकी समस्याओं के कारण फरवरी 2025 तक ISS से लौटने की योजना बनाई गई थी। हालांकि, अब एक नई समस्या खड़ी हो गई, जिससे अतंरिक्ष यात्रियों को लौटने में और देरी हो सकती है। बता दें कि नए कैप्सूल को लॉन्च करने में देरी की वजह से मार्च के अंत या अप्रैल 2025 तक घर नहीं लौट पाएंगे।

 

नासा ने इस देरी को लेकर कहा कि इससे अंतरिक्ष यात्रियों को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है। नासा के आधिकारिक बयान में कहा गया कि ‘इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को हाल ही में नवंबर में दो उड़ानों के जरिए जरूरी चीजें जैसे खाना, पानी, कपड़े, और ऑक्सीजन प्रदान की गई है। इसके साथ ही, त्योहारों के लिए भी कुछ खास चीजें भेजी गई हैं, ताकि क्रू वहां त्योहार मना सके।’

परिवार के साथ त्योहार नहीं मना पाएंगे अंतरिक्ष यात्री

बता दें कि स्पेस स्टेशन पर एक अंतरिक्ष यात्री का मिशन का अधिकांश समय छह महीने का है, जबकि कुछ एक साल तक भी चल सकते हैं। इसलिए, बुच और सुनीता के लंबे समय तक स्टेशन पर रहने से कोई समस्या नहीं होगी। नासा ने कहा कि बुच और सुनीता की वापसी तभी संभव होगी जब एक नया क्रू लॉन्च होगा। अगला मिशन, जो चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर भेजेगा, अब फरवरी के बजाय मार्च के अंत तक स्थगित कर दिया गया है।

SpaceX के कैप्सूल का किया जाएगा इस्तेमाल

इस मिशन के लिए SpaceX की नई ड्रैगन कैप्सूल का उपयोग किया जाना है, जो अभी तक उड़ान के लिए तैयार नहीं है और रिपोर्ट के अनुसार, यह कैप्सूल मार्च 2025 के अंत से पहले तैयार नहीं हो पाएगा। बता दें कि नए क्रू को ले जाने के लिए नासा ने पहले एक पुरानी SpaceX कैप्सूल का उपयोग करने पर विचार किया था ताकि समय पर उड़ानें पूरी हो सके। हालांकि, अब नासा ने फैसला किया है कि नई कैप्सूल का इंतजार करना ही सबसे सही विकल्प होगा, ताकि आने वाला क्रू सुरक्षित रूप से ISS पहुंच सके। इस पूरे घटनाक्रम में, नासा ने आश्वासन दिया है कि क्रू के पास सभी जरूरी चीजें हैं और वे ISS पर सुरक्षित हैं।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap