logo

ट्रेंडिंग:

Ghost Pairing: एक क्लिक से हैक हो रहा है WhatsApp, बचने का तरीका जान लीजिए

अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि WhatsApp पर'Ghost Pairing' का खतरा मंडरा रहा है। इससे आपकी डिटेल्स लीक हो सकती हैं।

whatsapp

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: AI Generated Image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपनी प्राइवेसी को लेकर तमाम दावे करता है लेकिन अब सामने आया है कि WhatsApp से आपकी प्राइवेसी खतरे में है। साइबर अपराधी WhatsApp से आपकी जानकारी निकालकर आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने एक वार्निंग भी जारी की है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने WhatsApp के डिवाइस लिंक फीचर को लेकर चिंता जाहिर की है और कहा है कि इस फीचर के जरिए साइबर अपराधी आपके WhatsApp को हैक कर सकते हैं। इस साइबर अटैक को 'Ghost Pairing' के नाम से जाना जा रहा है।

 

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अटैक आपके WhatsApp पर आए एक मैसेज से शुरू हो सकता है। आपको एक मैसेज में कहा जा सकता है कि इस फोटो या लिंक पर क्लिक करो और जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपका अकाउंट हैक हो जाएगा। इससे आपके WhatsApp पर मौजूद हर एक जानकारी अपराधियों के पास चली जाएगी, जिससे आपको खतरा हो सकता है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम भारत में साइबर सुरक्षा और अटैक पर निगरानी रखने वाली सबसे बड़ी संस्था है। साइबर अपराध को लेकर यह समय-समय पर चेतावनी जारी करती है।

 

यह भी पढ़ें-- क्रिसमस पर साइबर ठगी का ना हो जाएं शिकार, जान लीजिए बचने के तरीके

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT)
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने जारी की एडवाइजरी

 

क्या है 'Ghost Pairing'स्कैम?

WhatsApp अकाउंट को हैक करने वाले इस स्कैम को 'Ghost Pairing' नाम दिया गया है। इसमें हैकर्स यूजर्स को उनके भरोसेमंद कॉन्टैक्ट के नाम से मैसेज भेजते हैं और उनके WhatsApp का एक्सेस ले लेते हैं। इसमें लोगों को मैसेज भेजा जाता है। मैसेज में कोई फोटो या फिर वीडियो हो सकती है। आपके किसी दोस्त के नाम से ही आपको मैसेज भेजा जाएगा और जैसे ही आप उस मैसेज, वीडियो या लिंक पर क्लिक करते हैं आपके WhatsApp का एक्सेस बिना ऑथेंटिकेशन या OTP के ही हैकर्स के पास चला जाता है। इसके बाद हैकर्स आपके WhatsApp की हर एक जानकारी देख सकते हैं। आपने किससे क्या बात की है और क्या नहीं यह जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है।

 

जो मैसेज या लिंक आपको भेजा जाता है उसमें एक फर्जी लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने के बाद अकाउंट का एक्सेस हैकर को मिल जाता है। इसमें आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपके अकाउंट का एक्सेस किसी और के पास भी है। भरोसेमंद कॉन्टैक्ट के नाम से मैसेज मिलने की वजह से लोगों को यह मैसेज बिल्कुल सही लगता है। इस ट्रैप में आसानी से लोगों को फंसाया जा सकता है। WhatsApp यूजर्स को इस अटैक से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

हैकर्स के पास जा सकती है जानकारी

एक बार आपके अकाउंट को हैक कर लिया गया इसके बाद WhatsApp Web की तरह ही WhatsApp हैकर्स के डिवाइस पर खुल जाएगा। इसके बाद आपका हर मैसेज उनके पास जाएगा और रियल टाइम में उन्हें मैसेज मिल सकते हैं। आप किसे, कब और क्या भेज रहे हैं ये सब जानकारी उन्हें मिलती रहेगी। आपकी फोटो और वीडियो भी हैकर्स देख पाएंगे। वह आपके अकाउंट से किसी को भी मैसेज कर सकते हैं। वह आपकी चैट के जरिए आपकी हर जानकारी जुटा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- प्रोफाइल फोटो, अबाउट और... 3.5 अरब WhatsApp यूजर्स का डेटा कैसे हो सकता है लीक?

कैसे बचें?

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने एडवाइजरी जारी कर WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने के लिए कहा है, जिससे आप इस खतरे को कम कर सकते हैं।

  • किसी भी अनजान फोटो, लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक ना करें फिर चाहे वह आपके किसी करीबी ने क्यों ना भेजा हो।
  • किसी भी थर्ड पार्टी अप्लीकेशन या वेबसाइट जो WhatsApp से लिंक होने का दावा करती हो पर अपना नंबर ना डालें।
  • अपने WhatsApp पर लिंकड डिवाइस को चेक करें।
  • इसके लिए आप WhatsApp पर जाएं और टॉप पर मौजूद तीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • फिर सेटिंग पर क्लिक करके 'Linked Device' पर क्लिक करें।
  • अगर आपको किसी अनजान डिवाइस पर WhatsApp लॉगिन दिखता है तो तुरंत लॉगआउट करें।
Related Topic:#Whatsapp#Cyber Crime

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap