आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स (AI) की बढ़ते युसेज और मांग को देखते हुए, कई टैक कंपनियां इसे अपने प्रोडक्ट में शामिल करने में जुटी हुई हैं। इसके साथ AI से जुड़े कई सवाल भी लोगों के मन में उठ रहे हैं, क्या AI सुरक्षित है या नहीं? AI का सही इस्तेमाल होगा या नहीं? हालांकि, AI का सही इस्तेमाल करने पर यह कई तरह के कामों को आसान कर देता हैं। बता दें कि अब AI का इस्तेमाल करने के लिए कोई खास वेबसाईट पर या एप पर जाने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप व्हाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ AI का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Meta AI की खासियत
मेटा ने इसी वर्ष अपने AI मॉडल Meta AI को लॉन्च किया था, जिसे ChatGPT और Bard की तरह AI टूल के रूप में व्हाट्सऐप पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर यूजर्स के नई-नई जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ आप इससे फॉर्मल संदेश तैयार करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके द्वारा मांगे गए प्रांप्ट को ध्यान में रखकर ही काम करता है।
इसके साथ मेटा AI पर एआई फोटो को भी बनवा सकते हैं। ये आपके द्वारा दिए गए प्रांप्ट के आधार पर ही फोटो का निर्माण करता है। हालांकि कुछ फोटो को बनाने में असक्षम होते हैं, उसके लिए गूगल की मदद लेना ही ठीक रहेगा। इसके साथ यदि आप अंग्रेजी में लिखे गए टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद चाहते हैं, तब भी मेटा AI आपकी मदद कर सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अनुवाद टेक्स्ट का इस्तेमाल करने से पहले उसकी जांच जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ बातों के कई अर्थ होते हैं, और ऐसा करने से गलतियों को सुधारने में सहायता होती है।
कैसे करें Meta AI का प्रयोग?
मेटा एआई का इस्तेमाल बहुत ही आसान होता है। व्हाट्सऐप पर AI का प्रयोग करने के लिए स्क्रीन पर नीले सींग का एक बटन दिया गया है, जिससे आप सीधे मेटा AI के पेज पर चले जाएंगे। इसके बाद जिस तरह आप व्हाट्सऐप पर किसी से चैट करते हैं, उसी तरह आप AI को कमांड दे सकते हैं। इसमें आप AI से सभी बातें पूछ सकते हैं। उदाहरण के रूप में यदि आपको यदि अंग्रेजी टेक्स्ट का अनुवाद चाहते हैं तो टेक्स्ट को पहले यहां पेस्ट करें और पूछें ‘इसका हिंदी अनुवाद बताएं’, इस कमांड पर मेटा AI आपको अंग्रेजी का पूरा हिंदी अनुवाद दे देगा।