logo

चैटिंग को आसान बनाने के लिए WhatsApp लाया है ये नया फीचर

WhatsApp ने ड्राफ्ट इंडिकेटर फीचर लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है इस फीचर की खासियत और कैसे ये यूजर एक्सपीरियंस को बनाएगा मजेदार।

Whatsapp new feature, Whatsapp

Whatsapp लेकर आया है नया फीचर। (Pic Credit- Pixabay)

WhatsApp ने एक नया ड्राफ्ट इंडिकेटर फीचर लॉन्च कर दिया है, जिससे यूजर्स अपने अधूरे मैसेज को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं। बता दें कि यह फीचर ग्लोबल स्तर पर एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। ड्राफ्ट इंडिकेटर किसी भी अधूरे संदेश पर दिखाई देगा और उस बातचीत को चैट लिस्ट में सबसे ऊपर ले आएगा, ताकि यूजर्स उसे आसानी से ढूंढ सकें। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें संदेश टाइप करते समय कोई रुकावट आ जाती है या वह लोग जो किसी काम में व्यस्त होकर संदेश भेजना भूल जाते हैं। ड्राफ्ट इंडिकेटर की मदद से अधूरे संदेशों को ढूंढना आसान हो जाएगा, जिससे समय बचेगा और यूजर्स को परेशानी नहीं होगी।

अधूरे मैसेजिस को मैनेज करने का एक आसान तरीका

WhatsApp के अनुसार, नया ड्राफ्ट फीचर मैसेजिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह यूजर्स को उन संदेशों पर जल्दी से लौटने की सुविधा देता है जो उन्होंने लिखा तो है, लेकिन भेजे नहीं हैं। इससे वे बिना इनबॉक्स में ढूंढे, अपनी बात को पूरा कर सकते हैं।

 

यह अपडेट वैश्विक स्तर पर लागू हो रहा है और अब WhatsApp यूजर्स को किसी भी अधूरे संदेश के बगल में एक छोटा ड्राफ्ट लेबल दिखाई देगा। यह मैसेज चैट लिस्ट में सबसे ऊपर प्रायोरिटी पर रखा जाएगा, ताकि आप वहीं से शुरू कर सकें जहां आप रुके थे। ड्राफ्ट फीचर यह सुनिश्चित करता है कि आपका संदेश कहीं खो न जाए।

मार्क जकरबर्ग ने फीचर की घोषणा की

Meta के CEO, मार्क जकरबर्ग ने अपने WhatsApp चैनल पर इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा, “हमें सभी को इस फीचर की जरूरत है।” ड्राफ्ट इंडिकेटर को WhatsApp के लाखों यूजर्स के लिए एक स्वागत योग्य फीचर माना जा रहा है, जिससे उन्हें अपनी बातचीत को आसान और सुचारू रूप से मैनेज करने में मदद मिलेगी।

नया ड्राफ्ट इंडिकेटर यूजर्स के अनुभव को कैसे बेहतर बना सकता है?

यह नया फीचर WhatsApp के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो मैसेजिंग को और भी सुगम बनाने के लिए टूल्स को पेश करता है। ड्राफ्ट इंडिकेटर के साथ, यूजर्स अब अधूरी बातचीत का ट्रैक खोने की चिंता नहीं करेंगे। किसी संदेश को आसानी से एक्सेस कर उसे पूरा करने की क्षमता WhatsApp को और भी कुशल बना देगी, खासकर उन व्यस्त यूजर्स के लिए जो दिनभर में कई चैट्स को संभालते हैं।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap