logo

इन फोन्स पर नहीं कर पाएंगे व्हाट्सएप का इस्तेमाल, जानें कारण

व्हाट्सएप का इस्तेमाल अब कुछ डिवाइसेस पर नहीं किया जा सकेगा। जानिए उनके नाम और क्या है इसके पीछे का कारण।

Image of Whatsapp

प्रतीकात्मक चित्र।(Canva)

मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग और कॉलिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, आज लगभग हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में उपलब्ध है। इसके बढ़ते यूसेज की वजह व्हाट्सएप लगातार समय-समय पर अपडेट लाता रहता है। अब व्हाट्सएप एक नया अपडेट लेकर आने वाला है, जिसकी वजह से कुछ पुराने स्मार्टफोन के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

 

रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी 2024 से 20 से ज्यादा एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद हो जाएगा। खासकर वे स्मार्टफोन जो अब भी एंड्रॉयड किटकैट या उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं। इसके अलावा, इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि मेटा के अन्य ऐप्स, जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम, भी इन डिवाइसों पर काम करना बंद कर सकते हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि इस सूची में कई ऐसे ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल हैं, जैसे HTC और LG, जिन्होंने स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बन कर दिया है।

 

इन डिवाइसों पर व्हाट्सएप सपोर्ट बंद होने का मुख्य कारण यह है कि वे लगभग 10 साल पुराने हैं। आपका स्मार्टफोन यदि पांच या छह साल पुराना भी है, तो भी व्हाट्सएप सही तरीके से काम करता रहेगा। लेकिन इससे पुराने डिवाइसिस पर इस ऐप का इस्तेमाल प्रभावित होगा, इसलिए सलाह दी जाती है कि व्हाट्सएप चैट्स का बैकअप अपने गूगल अकाउंट पर ले लें। इससे आप नई डिवाइस में आसानी से अपनी पुरानी चैट्स को बहाल कर सकेंगे।

इन स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद होगा

  • सैमसंग: गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी ऐस 3, गैलेक्सी S4 मिनी
  • मोटोरोला: मोटो G (1st जेन), मोटोरोला रेज़र HD, मोटो E (2014)
  • HTC: वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
  • LG: ऑप्टिमस G, G2 मिनी, L90
  • सोनी: एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V
  • गूगल नेक्सस 4

पुराने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह कदम भले ही थोड़ा असुविधाजनक हो, लेकिन नए अपडेट्स में सुरक्षा संबंधित चीजों पर विशेष ध्यान रखा गया है। नई डिवाइस खरीदने की योजना बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन का होना बहुत जरूरी है।

व्हाट्सएप पर चैट बैकअप कैसे लें?

अगर आप व्हाट्सएप पर अपनी जरूरी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं, तो इसे करना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू से 'सेटिंग्स' विकल्प पर टैप करें।

 

फिर सेटिंग्स में जाकर 'चैट्स' विकल्प पर क्लिक करें और ‘चैट्स’ सेक्शन में नीचे स्क्रॉल करें और 'चैट बैकअप' पर टैप करें। अगर आपने पहले से गूगल ड्राइव अकाउंट लिंक नहीं किया है, तो 'बैकअप टू गूगल ड्राइव' पर क्लिक करें। यहां आप बैकअप की फ्रिक्वेंसी (डेली, वीकली, मंथली) चुन सकते हैं। 'बैकअप' बटन पर टैप करें। यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, और आपकी चैट्स और मीडिया गूगल ड्राइव पर सेव हो जाएंगी। हो सके तो बैकअप प्रक्रिया के दौरान वाई-फाई का इस्तेमाल करें, ताकि आपका मोबाइल डेटा बच सके।

Related Topic:#Whatsapp#Tech News

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap