सोशल मीडिया पर इन दिनों Google Gemini ने धमाल मचा दिया है। हर कोई, Google Gemini के AI टूल से अपनी तस्वीर बना रहा है, सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इसका क्रेज इस कदर तक बढ़ गया है कि नेता से लेकर अभिनेता तक, आम आदमी से लेकर खास आदमी तक, हर किसी के वॉट्सऐप, इंस्टा, फेसबुक और X हैंडल पर ये तस्वीरें छाईं हुई हैं। छाए भी क्यों न, तस्वीरें बन ही ऐसी रही हैं, जिन्हें आप देखकर यह नहीं बता पाएंगे कि ये तस्वीरें असली हैं या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की देन हैं। गूगल जेमिनी ने Ghibli और sora.chatgpt के ट्रेंड्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
बच्चों से लेकर बूढ़े तक, अब सोरा, चैटजीपीटी और ग्रोक जैसे प्लेटफॉर्म की जगह Google Gemini कर रहे हैं और तस्वीरें बना रहे हैं। सोरा में और चैटजीपीटी में जहां आपको गाइड करना पड़ता है, Google Gemini में आप अपनी तस्वीर पेस्ट करें, क्या बदलाव चाहते हैं आसान भाषा में लिखें, आपकी तस्वीर फटाफट बनकर तैयार हो जा रही है। तस्वीर कहीं से भी एनिमेटेड या AI जनरेटेड नहीं लगती है।
तस्वीरें इतनी रियलिस्टिक बन रही हैं कि लोग इसे अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर असली प्रोफाइल फोटो की तरह शेयर कर रहे हैं। यह फीचर न तो चेहरा बदल रहा है, न ही आपका आकार। आप जैसे हैं, ठीक वैसे ही आपको बना रहा है लेकिन तस्वीरें इतनी अच्छी बन रहीं हैं कि किसी भी नजरें तस्वीर से न हटें। इस मामले में Google Gemini, ChatGPT और Sora पर भारी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: गूगल Gemini से कैसे बनाएं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी तस्वीर?
क्यों Google Gemini कैसे ChatGPT और Sora से अलग है?
क्या गूगल जेमिनी के सहारे चैटजीपीटी और OpenAI पर भारी पड़ सकता है?
सॉफ्टवेयर डेवलेपर मानसी मिश्रा बताती हैं कि Gemini अभी तक, इमेज जेमेरेशन के मामले में OpenAI से बेहतर है। यहां से टेक्स्ट, इमेज और वीडियो तीनों बेहतर बन रहा है। अगर आप सिनेमैटिक व्यू चाहते हैं तो आपके लिए सोरा बेहतर वीडियो विकल्प हो सकता है। Gemini अभी शुरू हो रहा है, चैटजीपीटी खुद को साबित कर चुका है। जिस तरह से Gemini अपडेट हो रहा है, हो सकता है कि जीपीटी को कड़ी टक्कर मिले।