logo

ट्रेंडिंग:

Gemini के सहारे AI की दुनिया में ChatGPT को पीछे कर देगा गूगल?

Google Gemini की बनाई तस्वीरों को देखकर यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि तस्वीर AI है या किसी हाई डेफिनेशन कैमरा से खींची गई है। चैटजीपीटी और सोरा की तस्वीरें, AI जैसी लगती हैं।

Gemini vs ChatGPT

Gemini vs ChatGPT. (Photo Credit: Sora)

सोशल मीडिया पर इन दिनों  Google Gemini ने धमाल मचा दिया है। हर कोई, Google Gemini के AI टूल से अपनी तस्वीर बना रहा है, सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इसका क्रेज इस कदर तक बढ़ गया है कि नेता से लेकर अभिनेता तक, आम आदमी से लेकर खास आदमी तक, हर किसी के वॉट्सऐप, इंस्टा, फेसबुक और X हैंडल पर ये तस्वीरें छाईं हुई हैं। छाए भी क्यों न, तस्वीरें बन ही ऐसी रही हैं, जिन्हें आप देखकर यह नहीं बता पाएंगे कि ये तस्वीरें असली हैं या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की देन हैं। गूगल जेमिनी ने Ghibli और sora.chatgpt के ट्रेंड्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

बच्चों से लेकर बूढ़े तक, अब सोरा, चैटजीपीटी और ग्रोक जैसे प्लेटफॉर्म की जगह Google Gemini कर रहे हैं और तस्वीरें बना रहे हैं। सोरा में और चैटजीपीटी में जहां आपको गाइड करना पड़ता है, Google Gemini में आप अपनी तस्वीर पेस्ट करें, क्या बदलाव चाहते हैं आसान भाषा में लिखें, आपकी तस्वीर फटाफट बनकर तैयार हो जा रही है। तस्वीर कहीं से भी एनिमेटेड या AI जनरेटेड नहीं लगती है। 

तस्वीरें इतनी रियलिस्टिक बन रही हैं कि लोग इसे अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर असली प्रोफाइल फोटो की तरह शेयर कर रहे हैं। यह फीचर न तो चेहरा बदल रहा है, न ही आपका आकार। आप जैसे हैं, ठीक वैसे ही आपको बना रहा है लेकिन तस्वीरें इतनी अच्छी बन रहीं हैं कि किसी भी नजरें तस्वीर से न हटें। इस मामले में Google Gemini, ChatGPT और Sora पर भारी पड़ रही है। 

यह भी पढ़ें: गूगल Gemini से कैसे बनाएं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी तस्वीर?

क्यों Google Gemini कैसे ChatGPT और Sora से अलग है?

  • ChatGPT टेक्स्ट आधारित चैटबॉट है। सोरा से वीडियो और तस्वीरें बनती हैं, सोरा डार्क और येलो बैकग्राउंड की तस्वीरें बनाता हैं, वहीं Google Gemini रियलिस्टिक इमेज और वीडियो बनाकर देता है। 

  • ChatGPT और Sora दोनों OpenAI के प्लेटफॉर्म हैं, वहीं Google Gemini को गूगल डीप माइंड ने बनाया है।

  • ChatGPT और Sora के लिए आपको बेहतर AI प्रॉम्प्ट देना पड़ता है, वहीं  Google Gemini आसान भाषा समझ रहा है, असली की तरह दिखने वाली  AI तस्वीरें बना रहा है। 

  • Gemini में अब टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो का शानदार समायोजन देखने को मिल रहा है, वहीं ChatGPT वीडियो जेनरेशन के लिए Sora पर निर्भर है। चैट जीपीटी बेहतर AI प्रॉम्प्ट दे सकता है लेकिन वीडियो के लिए सोरा की मदद लेनी पड़ेगी। 

    यह तस्वीर Google Gemini की मदद से बनी है। (Photo Credit: ShreyaYadav___/X)

    यह भी पढ़ें- गूगल Gemini के 'Nano Bananaफीचर ने मचाया धमाल, ऐसे बनती है तस्वीर



  • गूगल जेमिनी से चैट जीपीटी और सोरा की तुलना में ज्यादा तेज और जल्दी तस्वीरें बनकर तैयार हो रही हैं।

  • गूगल जेमिनी रीयल-टाइम वेब सर्च और कॉम्प्लेक्स रिसर्च में शानदार साबित हो रहा है, ChatGPT सोर्स के साथ डिटेल्ड रिस्पॉन्स देता है लेकिन इंटरनेट एक्सेस सीमित है।

  • ChatGPT क्रिएटिव राइटिंग, कोडिंग और स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस के लिए बेहतर माना जाता है, वहीं गूगल Gemini बड़े डेटा एनालिसिस और गूगल टूल्स इंटीग्रेशन के लिए अच्छा है। 

    यह तस्वीर SORA की मदद से बनी है।

क्या गूगल जेमिनी के सहारे चैटजीपीटी और OpenAI पर भारी पड़ सकता है?

सॉफ्टवेयर डेवलेपर मानसी मिश्रा बताती हैं कि Gemini अभी तक, इमेज जेमेरेशन के मामले में OpenAI से बेहतर है। यहां से टेक्स्ट, इमेज और वीडियो तीनों बेहतर बन रहा है। अगर आप सिनेमैटिक व्यू चाहते हैं तो आपके लिए सोरा बेहतर वीडियो विकल्प हो सकता है। Gemini अभी शुरू हो रहा है, चैटजीपीटी खुद को साबित कर चुका है। जिस तरह से  Gemini अपडेट हो रहा है, हो सकता है कि जीपीटी को कड़ी टक्कर मिले।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap