logo

ट्रेंडिंग:

फ्लाइट में हैंडबैग के नाम पर बड़ा बैग नहीं चलेगा, चालाकी पड़ेगी भारी

फ्लाइट में अब यात्री एक हैंड बैग में सिर्फ 7 किलोग्राम तक का ही सामान ले जा सकते हैं। नए साल में इसे लागू किया जाएगा। हवाई यात्रा से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर।

All you need to know about new rules for flight luggage

फ्लाइट लगेज, Image Credit: PEXELS

नए साल में घूमने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कर दी हैं तो सामान पैक करने से पहले यह खबर पढ़ लिजिए। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हैंड बैग पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, यह नए नियम एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेकप्वाइंट्स पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए उठाया गया है।

 

इससे हवाई यात्रा और भी आसान होगी क्योंकि वर्तमान में एयरपोर्ट पर इसको लेकर कोई नियम नहीं होने के कारण लोग हैंड बैग में भरकर सामान लाद लेते है जिससे चेकिंग के दौरान भारी परेशानी होती है। कहने को भले ही वो हैंड बैग होगा लेकिन उसमें भारी मात्रा में यात्री सामान भरकर यात्रा कर लेते हैं। इसी को देखते हुए फ्लाइट में लगेज ले जाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 

 

क्या है नया नियम?

नए नियमों के मुताबिक, अब यात्री फ्लाइट के अंदर केवल एक ही हैंड बैग या केबिन बैग ले जा सकेंगे। चाहे आप डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट ले रहे हो, यह नियम दोनों पर ही लागू होंगे। एक बैग के अलावा अगर आपके पास एक्स्ट्रा बैग हुआ तो उनका चेक-इन कराना होगा। 

 

पहले हैंड बैग ले जाने की सीमा कितनी थी?

नियम बदले जाने से पहले फ्लाइट में हैंड बैग ले जाने की सीमा अधिक थी। 8 किलो से लेकर 12 किलो के बीच यह सीमा थी। हालांकि., नियमों में बदलाव होने के कारण अब इसकी लिमिट घटकर 7 से 10 किलो के बीच हो गई है। इकोनॉमी में 8 किलो, प्रीमियम इकोनॉमी में 10 किलो और बिजनेस क्लास में 12 किलो की सीमा थी। 

 

किन बातों का रखें ध्यान?

  • फ्लाइट यात्रा के दौरान यात्री एक हैंड बैग ले जा सकेगा। 
  • डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही फ्लाइट्स में यह नियम लागू होंगे। 
  • एक से एक्स्ट्रा बैग ले जाएंगे तो आपको उस बैग की जांच करवानी होगी। 
  • इकोनॉमी और प्रीमियम इकोनॉमी के यात्री अधिकतम 7 किलोग्राम तक वजन का एक हैंडबैग ले जा सकेंगे।
  • फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास वाले यात्रियों के लिए वजन की लिमिट 10 किलोग्राम है।
  • 2 मई, 2024 से पहले फ्लाइट बुक करने वाले इकोनॉमी क्लास के यात्री 8 किलो, प्रीमियम इकोनॉमी यात्री 10 किलोग्राम और फर्स्ट क्लास/बिजनेस क्लास के यात्री 12 किलोग्राम का हैंड बेग ले जा सकते हैं। 

एयर इंडिया ने भी अपडेट किया नियम

इंडिगो, एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस ने भी जरूरत के हिसाब नियम अपडेट कर दिए हैं। एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, इकोनॉमी क्लास यात्रियों को 7 किलोग्राम और फर्स्ट क्लास या बिजनेस क्लास यात्रियों को 10 किलोग्राम हैंड बैग ले जाने की अनुमति होगी। बैगेज की लंबाई 40 सेमी, चौड़ाई 20 सेमी और ऊंचाई 55 सेमी होनी चाहिए। लेडीज पर्स और लैपटॉप का वजन 3 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए, यह सीट के नीचे समा जाए इतना बड़ा होना चाहिए। 

Related Topic:#air india vistara

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap