logo

70 साल से ज्यादा है उम्र? आयुष्मान भारत योजना का फायदा ऐसे मिलेगा

29 अक्टूबर से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हो चुकी है। अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग इस योजना के तहत अपना मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

Ayushman Bharat Scheme Explained

अब 70+ बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का मिलेगा सीधा फायदा

दिवाली के मौके पर मोदी सरकार ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। अब 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में होगा। सरकार 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में मुहैया कराएगी। यह तोहफा आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत दिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले ही इस योजना का ऐलान कर दिया था। हालांकि, धनतेरस जैसे शुभ समय पर सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। अब बीमार बुजुर्गों को अपने इलाज के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। 

 

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का कैसे उठाए लाभ?

इस योजना का फायदा 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग उठा सकते है। बुजुर्गों को सबसे पहले अपना हेल्थ कार्ड बनवाना होगा। साथ ही आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इस दौरान आपको अपने महत्वपूर्ण डॉक्यमूेंट्स अपलोड करने होंगे। साथ ही मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा। ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका आयुष्मान भारत कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। अगर बुजुर्गों को इलाज करवाना हुआ तो वह इस कार्ड को अस्पताल में दिखा कर मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

 

क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर इस योजना की शुरुआत पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, 'भगवान धन्वंतरि की जन्म-जयंती का यह पावन अवसर हमारी महान संस्कृति में आयुर्वेद की उपयोगिता और उसके योगदान से जुड़ा है, जिसके महत्व को आज पूरी दुनिया मान रही है। मुझे विश्वास है कि चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति पूरी मानवता के आरोग्यपूर्ण जीवन के लिए निरंतर काम आती रहेगी।'

 

बुजुर्गों को क्या-क्या मिलेगा फायदा?

70 साल से ऊपर के लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज।

इस योजना से 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को मिलेगा फायदाय।

बुजुर्ग 5 लाख रुपये तक अपना मुफ्त इलाज करा सकते है।

अगर किसी परिवार को पहले से आयुष्मान भारत योजना का फायदा मिल रहा है और उनके घर 70 साल के अधिक के बुजुर्ग है तो उन्हें भी 5 लाख रुपये साल का एक्सट्रा टॉप-अप मिलेगा।

बुजुर्गों को हर साल 5 लाख रुपये का शेयर्ड कवर भी मिलेगा।

पति-पत्नी अगर 70 साल के है, तो ऐसे में 5 लाख रुपये का बीमा कवर एक ही रहेगा। 

मीडिल और अपर क्लास दोनों ही इस योजना का फायदा उठा सकते है। 

अमीर से लेकर गरीब इस योजना का फायदा उठा सकते है।

पात्र बुजुर्गों को AB PM-JAY के तहत एक अलग नया कार्ड जारी किया जाएगा। इसी कार्ड को दिखाकर आप अपना मुफ्त इलाज करा सकते है। 

 

कैसे उठाए इस योजना का फायदा?

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का फायदा उठाने वाले बुजुर्गों को कोई भी स्कीम चुनने का ऑप्शन होगा। ये लोग अपनी मौजूदा योजना को चुन सकते हैं या फिर AB PM-JAY का ऑप्शन ले सकते हैं।

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap