भारत की सबसे व्यस्ततम मेट्रो में से एक है दिल्ली मेट्रो। रोजाना करीब 50 लाख से अधिक लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो यात्रियों की सुविधा को और भी आरामदायक बनाने के लिए कोई न कोई नई सुविधा ला रही है। हाल ही में DMRC ने एक नई सुविधा चालू की है। अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो इस सुविधा का आनंद उठा सकते हैं।
अगर आपके पास अधिक सामान है, लेकिन आपको उसके बिना कहीं सफर करना है तो ऐसी परिस्थिति में दिल्ली मेट्रो के डिजिटल लॉकर की सुविधा का आनंद उठा सकते है। आइये जानते हैं कि यह कैसे काम करता है और कैसे आपको इस सुविधा का मिलेगा लाभ?
दिल्ली मेट्रो के ऐप से होगी लॉकर की बुकिंग
दिल्ली मेट्रो की डिजिटल लॉकर सेवा के तहत अब यात्री ऑनलाइन अपने लिए एक लॉकर बुक करा सकता है। वह जिस भी स्टेशन में अपना सामान रखना चाहता है वहां के लॉकर की बुकिंग आसानी से हो सकती है और अपना सामान रख सकते हैं। डिजिटल लॉकर की यह सुविधा शुरुआत में 50 स्टेशनों पर उपलब्ध है। बता दें कि यह सुविधा आपको ऐप के जरिए मिलेगी।
क्या है ऐप का नाम
इस ऐप का नाम है मोमेंटम 2.0 ऐप जिसमें लॉकर सर्विस ऑप्शन का चयन करके आसानी से बुकिंग हो सकती है। इसकी सबसे खास बात है कि यह पूरी तरह से ऑनलाइन है यानी आपको पेमेंट भी ऑनलाइन करनी होगी। इसे खोलने या बंद करने के लिए आपको कोई चाबी नहीं मिलेगी बल्कि आप इसे डिजिटली फंक्शन कर सकते हैं।
कैसे करें बुक?
डिजिटल लॉकर की सुविधा लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपनं नंबर से लॉग इन करें। इसके बाद ऐप के मेट्रो सर्विसेज में जाए और टिकट बुकिंग, लॉकर बुकिंग से लेकर टॉप-अप तक का ऑप्शन मिल जाएगा। लॉकर बुकिंग या रेंट लॉकर ऑप्शन का चयन करने के बाद आपके सामने सेलेक्ट लॉकर और तारीख का ऑप्शन आएगा। इसके नीचे आप अपने स्टेशन और तारीख को सेलेक्ट कर और साइज के हिसाब से लॉकर का चयन करें।
कितने देने होंगे पैसे?
छोटे से बड़े साइज के लॉकर का प्राइस अलग-अलग है। इसमें 20 रुपये से लेकर 40 रुपये देने होते है। लॉकर का चयन करने के बाद आप पेमेंट कर दे और इसके बाद आपका लॉकर बुक हो जाएगा। जैसे ही लॉकर की बुकिंग कंफर्म होगी वैसे ही आपको एक यूनिक कोड मिलेगा जिसकी मदद से आप किराए पर लिए गए लॉकर को खोल या बंद कर पाएंगे। इसकी समय सीमा 1 से 6 घंटे की होती है।