हर साल रामजन्मभूमि आयोध्या में दीपोस्तव का उत्सव जोर-शोर से मनाया जाता है। यह दिवाली के अवसर पर आयोध्या के सरयू तट पर 7 साल से मनाया जा रहा है। इस साल भी दीपोस्तव में नया वल्रड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है। इस बीच आयोध्या से दूर बैठे राम भक्तों के लिए गुड न्यूज है। दीपोस्तव में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक योजना तैयार की है। इस योजना का नाम एक दीया प्रभु श्री राम के नाम है। इस योजना के जरिए घर बैठे श्रद्धालु दीपोस्तव में दीया जलाने का मौका पा सकते हैं।
क्या करना होगा?
दीपावली के अवसर पर अगर आप भी दीपोस्तव कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको दीये की बुकिंग ऑनलाइन कराना होगा। इसके जरिए आपके घर डायरेक्ट प्रसाद पहुंच जाएगा।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन?
बता दें कि दीपोस्तव के लिए यूपी सरकार बड़े लेवल पर तैयारी करती आ रही हैं। इस अवसर पर रामभक्तों के लिए एक अच्छी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत आयोध्या विकास प्रधिकरण ने 'एक दीया प्रभु राम के नाम' की योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ आयोध्या से दूर बैठे रामभक्त उठा सकते है। आप इस योजना के तहत ऑनलाइन दीया जला सकते हैं।
कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग?
इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से दीपोस्तव के लिए दीये की बुकिंग कर सकते है। इसमें आपको अपने नाम के दीये की बुकिंग करानी होगी ताकि आपके घर आसानी से प्रसाद पहुंच सके। इस वेबसाइट का नाम 'दिव्य अयोध्या' है जिसके जरिए आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते है। श्रद्धालु 1100 रुपये के भुगतान पर 11 दीपक और 2100 रुपये के भुगतान पर 21 दीपक अपने नाम से दीपोत्सव में जला सकते हैं। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं को प्रसाद में सरयू जल और रामलला की मिट्टी दी जाएगी।
क्या है आजीविका मिशन?
बता दें कि प्रसाद की तैयारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को दी गई है। इस आजीविका मिशन से कई महिलाओं को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य गरीब ग्रामीण लोगों को सतत आजीविका देना और बेहतर वित्तीय सेवाओं के माध्यम से सक्षम प्लेटफार्म प्रदान करना है ताकि उनकी घरेलू आय को बढ़ाया जा सके।