logo

ट्रेंडिंग:

बहादुरगढ़ हादसा: कब और कैसे जानलेवा हो जाता है AC?

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एसी का कंप्रेसर फट जाने की वजह से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। आइए जानते हैं उन वजहों के बारे में जब, AC जानलेवा हो जाती है।

Blast in AC

AI Generated Image. (Photo Credit: Meta AI)

हरियाणा के झज्जर में एसी का कंप्रेसर फटा, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग जलकर राख हो गए। एक शख्स बुरी तरह से झुलस गया है, जिसे PGI इलाज के लिए रेफर किया गया है। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा इतना भयानक था, जब लोग पहुंचे तो देखा कि 4 लोग दम तोड़ चुके हैं। गर्मी से राहत के लिए जिस परिवार ने AC का सहारा लिया था, वही उसके लिए जानलेवा बन गया। 

घर में एक साथ 2 ब्लास्ट हुए। ब्लास्ट इतना तेज था कि घर से बाहर तक आवाजें आईं। पड़ोसियों का कहना है कि ब्लास्ट के बाद आग लगी और सब राख हो गया। लोग जब तक दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचने की कोशिश करते, सब जल चुका था।
 

घर के भीतर जलने के बाद के निशान साफ नजर आ रहे हैं। एक घर में रह रहे 5 लोगों के साथ जो हुआ है, वह दूसरों के लिए सबक जैसा है। यह ब्लास्ट इतना भयानक था कि जमीन की टाइल्स तक टूट गई है। मृतक का नाम हरिपाल है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ब्लास्ट एसी का कंप्रेसर फट जाने की वजह से हुआ है। 

यह भी पढ़ें: 26 करोड़ लोगों को रोजगार, GDP में तगड़ा शेयर, MSME की पूरी कहानी

हादसे के बाद की तस्वीर।

आइए उन वजहों के बारे में जानते हैं, जब AC में ब्लास्ट हो सकता है,  उन तरीकों पर भी बात करते हैं, जिससे ऐसे हादसे टाले जा सकते हैं।

कब कब होता है AC में ब्लास्ट?

शॉर्ट सर्किट 
एसी ब्लास्ट होने की सबसे सामान्य वजह खराब वायरिंग होती है। सही समय पर वायरिंग की जांच करानी चाहिए, जिससे तारों में आग न लगने पाए। हमेशा ब्रान्डेड वायर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे इलेक्ट्रिक फॉल्ट कम से कम हो। 

एक कनेक्शन पर ओवरलोड
अगर एसी यूनिट किसी ओवरलोडेट सर्किट पर इंस्टाल है, जिसकी वजह से करंट का फ्लो ज्यादा है तो भी हादसा हो सकता है। इसकी वजह से आग लग सकती है। पुरानी बिल्डिंगों में ज्यादातर हादसे इसी वजह से होते हैं।

खराब कैपेसिटर होने से भी होते हैं हादसे
एसी को नियमित तौर पर चेक कराना चाहिए। अगर कैपिसिटर ठीक से काम नहीं करता है तो भी ब्लास्ट होने की आशंका बढ़ जाती है। कैपेसिलट ही कंप्रेसर और फैन के मोटर को चलाता है। अगर यह खराब हो जाता है तो ओवर हीट की वजह से आग लग जाती है। इसे नियमित तौर पर चेक करते रहना चाहिए।

पुराने फिल्टर, खराब कॉइल की वजह से भी होता है ब्लास्ट
अगर कॉइल खराब हैं, पुराने हैं और फिल्टर काम नहीं कर रहा है, तब भी एसी ओवर हीट का शिकार हो जाता है। इसकी वजह से भी हादसा हो जाता है। एयर फ्लो मेनटेन नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से कूलिंग सिस्टम खराब हो जाता है और धमाका होता है। 

हर 6 महीने में AC की जांच जरूर कराएं। (Photo Credit: Meta AI)

सही वेंटिलेशन का न होना
एसी चलाते वक्त यह ध्यान रहे कि हमेशा वेंटिलेशन बना रहे। खराब वायरिंग, ओवरलोडिंग, या शॉर्ट सर्किट की स्थिति में AC से आग लग सकती है, जिससे जान का खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर साइबर फ्रॉड से हो जाएं सावधान! धोखाधड़ी से कैसे बचें, समझिए


खराब क्वालिटी का एसी

अगर आपने खराब और लोकल एसी खरीदी है तो भी जोखिम बना रहता है। लोकल या नकली पुर्जे कैपेसिटर, कॉइल, तार जल्दी गर्म होकर जल सकते हैं। खराब एक्सटेंशन बोर्ड या मल्टीप्लग AC के लोड को सह नहीं पाते और जल जाते हैं। 

रेफ्रिजरेंट गैस स्पार्किंग
AC में आमतौर पर R-22, R-32, या R-290 गैस इस्तेमाल होती है। अगर लीक हो जाए और आसपास कोई स्पार्क हो तो विस्फोट के साथ आग लग सकती है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap