logo

ट्रेंडिंग:

PM मोदी से करनी है किसी की शिकायत? सबसे आसान तरीका जान लीजिए

प्रधानमंत्री तक शिकायत पहुंचाने के लिए सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की है। इसके जरिए किसी भी विभाग से संबंधित शिकायत आप सीधे पीएम तक पहुंचा सकते हैं।

Narendra Modi

नरेंद्र मोदी, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पहले प्रधानमंत्री तक सीधे अपनी बात या शिकायत पहुंचाना आम लोगों के लिए काफी मुश्किल होता था लेकिन अब यह प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। डिजिटल दौर में सरकार ने आम नागरिकों के लिए pmindia.gov.in पोर्टल शुरू किया है, जिसके जरिए लोग सीधे प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। इस पोर्टल पर आप शिकायत के साथ-साथ किसी तरह के आइडिया को भी पीएम तक सीधे पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस पोर्टल पर शिकायत और आइडिया कैसे दर्ज किए जा सकते हैं।

 

सरकार का उद्देश्य प्रधानमंत्री को सीधे जनता से जोड़ना है। इसके माध्यम से लोग आसानी से अपनी शिकायतें और सुझाव उनतक पहुंचा सकते हैं जिससे सरकार को त्वरित कार्रवाई करने और बदलाव करने में मदद मिलेगी। 

 

यह भी पढ़ें-MGNREGA का नाम बदलने की तैयारी, कांग्रेस से दूरी बना रहे शशि थरूर किस तरफ हैं?

 

पोर्टल पर कैसे दें आइडिया?

  • सबसे पहले pmindia.gov.in पर जाएं। 
  • Menu ऑप्शन पर Interact With PM पर क्लिक करें।
  • इसके बाद होम पेज पर Share your idea insights and thoughts पर क्लिक करें।
  • इसके बाद साइट पर अपना अकाउंट बनाएं और उससे लॉगइन करें।
  • लॉगइन करने के बाद Discuss ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आइडिया पीएम के साथ शेयर करें।

 

यह भी पढ़ें- मनरेगा के नाम के साथ ऐसा क्या बदला कि VB G RAM G विधेयक पर भड़का विपक्ष?

शिकायत पहुंचाने के लिए क्या करें?

  • सबसे पहले pmindia.gov.in पर जाएं।
  • पोर्टल के होम पेज पर दिख रहे Menu ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Interact With PM ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद होम स्क्रीन पर Write To The Prime Minister ऑप्शन पर क्लिक करें जो आपको एक अलग वेबपेज पर ले जाएगा।
  • इस के बाद आपको एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी।
  • अकाउंट बनाने के बाद अपने आईडी से लॉगइन करें।
  • इसके बाद Lodge Public Grievance पर क्लिक करें।
  • अब आपसे विभाग को चुनने को कहा जाएगा जिसके बारे में आप शिकायत करना चाहते हैं।
  • विभाग को चुनने के बाद शिकायत लिख दें और अगर चाहें तो अपनी शिकायत से जुड़ा डॉक्युमेंट भी अटैच कर सकते हैं।
  • शिकायत को सबमिट करने के बाद आप इसी पोर्टल पर Appeal Dashboard सेक्शन में शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Related Topic:#Central Government

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap