हर काम में जरूरी PAN कार्ड बनता कैसे है? समझ लीजिए पूरा प्रोसेस
ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड होने के साथ-साथ पैन कार्ड भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक होता है। आइए हम आपको बताते हैं कि पैन कार्ड क्यों जरूरी होता है और नया पैन कार्ड कैसे बनवाएं?

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: Khabargaon
आजकल सरकारी काम करवाना हो या फिर गैर-सरकारी काम, इन कामों के लिए कई तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। अगर आपके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं होते हैं तो आपका काम होते-होते अटक जाता है। आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड भी जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक होता है।
इनकम टैक्स ऐक्ट, 1961 के तहत आयकर विभाग के द्वारा पैन कार्ड यानी (Permanent Account Number) जारी किया जाता है। पैन कार्ड बनवाने के कई तरह के फायदे होते हैं, जिससे आपके कई सारे फाइनेंशियल काम आसानी से हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं होता है तो आपके कई काम अटक जाते हैं। आइए जानते हैं कि पैन कार्ड क्या है? पैन कार्ड क्यों इतना जरूरी होता है और इसे कैसे बनवाएं?
यह भी पढ़ें- AI बना रहा फर्जी आधार-पैन कार्ड! इस तरह करें असली की पहचान
पैन कार्ड क्या है?
पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर, यह भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक यूनीक पहचान पत्र है, जिसे आयकर विभाग (Income Tax Department) जारी करता है। पैन कार्ड में 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक पहचान नंबर होता है। यह एक सरकारी दस्तावेज़ है। पैन कार्ड की मदद से किसी व्यक्ति की पहचान और वित्तीय लेन-देन की जानकारी को ट्रैक किया जाता है।
भारत में पैन कार्ड क्यों जरूरी है?
बता दें कि टैक्स और फाइनेंस से जुड़े मामलों के लिए पैन कार्ड बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। यह आयकर रिटर्न दाखिल करने, वित्तीय लेन-देन करने, बैंक खाता खोलने और पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है। इसके अलावा सरकार के लिए आपके सभी वित्तीय लेन-देन को ट्रैक करने का भी एक जरिया होता है।
इनकम टैक्स से जुड़ी हर चीज के लिए जरूरी: टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करने और टीडीएस (TDS) कटौती और रिफंड पाने के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है। टैक्स भरने या फिर जांच में पैन कार्ड द्वारा ही पहचान होती है।
बैंकिंग और वित्तीय लेन-देन में जरूरी: 50,000 रुपये या उससे अधिक के लेन-देन पर पैन नंबर जरूरी होता है। इसके साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट, बीमा आदि में निवेश करते समय पैन जरूरी है।
पहचान प्रमाण के रुप में उपयोगी: सरकारी या निजी संस्थानों में पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाता है।
GST रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी: अगर आप व्यापारी या व्यवसायी हैं, तो GST नंबर लेने के लिए पैन नंबर होना जरूरी है।
सरकार को टैक्स चोरी रोकने में मदद करता है: पैन कार्ड की मदद से हर बड़े आर्थिक लेन-देन को ट्रैक किया जा सकता है, जिससे टैक्स चोरी रोकना आसान होता है।
यह भी पढ़ें- नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यहां जानिए पूरा प्रोसेस
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। अप्लाई करने के लगभग 15 दिनों के भीतर पैन कार्ड आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाता है।
STEP 1: सबसे पहले NSDL या UTIITSL पोर्टल पर जाएं।
STEP 2: न्यू पैन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
STEP 3: एप्लिकेशन टाइप में 'PAN Card Form 49A' को सेलेक्ट करें।
STEP 4: पेज पर नाम, लास्ट नेम, जन्मतिथि और मोबाइल जैसी जरूरी डिटेल भरें।
STEP 5: प्रोसेसिंग शुरू करने के लिए आपको फॉर्म जमा करने के बाद प्रोसेसिंग शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
STEP 6: पेमेंट करने के बाद आपके पास एकनॉलेजमेंट स्लिप आ जाएगी।
STEP 7: अब आपको आधार ओटीपी ऑथंटिकेशन का उपयोग करके आवेदन पर ई-साइन करने होंगे। आप जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन को NSDL पैन ऑफिस/ UTIITSL ऑफिस (कूरियर के माध्यम से) को भी भेज सकते हैं।
STEP 8: एक बार वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद पैन कार्ड नंबर जारी किया जाता है। आप डिजिटल पैन कार्ड दो घंटे बाद ही डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन फिजिकल कार्ड को आने में कम से कम 15 दिन का समय लगता है।
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक गाड़ियां सबकी पसंद क्यों बनती जा रही हैं, सारे कारण जानिए
ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें?
आप डिस्ट्रिक लेवल पैन एजेंसी के जरिये ऑफलाइन पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले NSDL या UTIITSL वेबसाइट से Form 49A डाउनलोड करना होता है। आप इस फॉर्म को एजेंसी में एजेंट के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ NSDL/UTIITSL ऑफिस में सबमिट करना होता है। इसके लिए कुछ फीस ली जाती है। वेरिफिकेशन पूरा होने के 15 दिनों के भीतर नया पैन कार्ड एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाता है।
PAN Card के लिए जरूरी दस्तावेज
▪️ आधार कार्ड
▪️ आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
▪️ पासपोर्ट साइज फोटो
▪️ मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
▪️ यूटिलिटी बिल
▪️ ड्राइविंग लाइसेंस
▪️ 10वीं कक्षा की मार्कशीट
▪️ निवास प्रमाण पत्र
पैन कार्ड किसे मिलना चाहिए?
कोई भी व्यक्ति, नाबालिग, छात्र पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पैन केवल व्यक्तियों को ही जारी नहीं किया जाता है बल्कि, कंपनियां और पार्टनरशिप फर्म भी पैन कार्ड प्राप्त कर सकती हैं और ऐसी संस्थाओं के पास पैन नंबर होना अनिवार्य हो जाता है, जो टैक्स भरती हैं।
कितने दिन में मिलता है पैन कार्ड?
वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर सबकुछ सही होता है, तो 15-20 वर्किंग डे में पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाता है। अगर आपको E-PAN की जरूरत हो तो उसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap