UPI पेमेंट करते समय कई यूजर्स को अक्सर खराब इंटरनेट कनेक्शन का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में एक बढ़िया सुविधा शुरू की है। इससे यूजर्स को बिना इंटरनेट एक्सेस के UPI पेमेंट करने में आसानी होगी।
याद रखना होगा सीक्रेट कोड
भले ही आप ऐसी जगह पर हो जहां पर जीरो नेटवर्क हो या आपका मोबाइल डेटा ही खत्म हो गया हो, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ ईजी स्टेप का पालन करना होगा और एक सीक्रेट कोड याद रखना होगा जिससे आप आसानी से बिना इंटरनेट अपने फोन से UPI पेमेंट कर सकते हैं।
UPI अकाउंट से लिंक होना चाहिए मोबाइल नंबर
बता दें कि आपका मोबाइल नंबर UPI अकाउंट से लिंक होना चाहिए तभी आप इस सुविधा का पूरा लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आपका बैंक अकाउंट भी आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। आप किसी भी ऐप पर UPI ID अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके बना सकते हैं। एक बार आपकी UPI ID बन जाने के बाद, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से UPI पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट की जाती हैं तो यहां दिए गए ईजी स्टेप को फॉलो करें:
- ऑफलाइन UPI पेमेंट के लिए सबसे पहले आपको सीक्रेट USSD कोड याद रखना होगा जो कि है *99#
- इस कोड को अपने फोन पर डायल करें
- आपको स्क्रीन पर ‘वेलकम टू *99#’ मैसेज शो करेगा। आगे बढ़ने के लिए ‘ओके’ पर टैप करें।
- इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जैसे- पैसे भेजें, पैसे का अनुरोध करें, बैलेंस चेक करें, मेरी प्रोफ़ाइल और UPI पिन।
- पैसे पेमेंट करने के लिए और रिक्यूस्ट मनी के लिए ऑप्शन चुनें।
- फिर, मोबाइल नंबर, UPI ID सेलेक्ट करें।
- भेजने वाले की डिटेल्स डाले।
- अपना यूपीआई पिन डाले जिसके बाद आप बेहद आसानी से ऑफलाइन UPI पेमेंट कर पाएंगे।