आज के समय में हाथों में मोबाइल हो और मोबाइल से कोई छेड़खानी ना करे, ऐसा हो ही नहीं सकता लेकिन कई बार मोबाइल में छेड़खानी करना खुद पर ही भारी पड़ जाता है और अचानक कॉन्टैक्ट लिस्ट से सारे नंबर डिलीट हो जाते हैं। ऐसा कभी-कभी होता है लेकिन जब होता है तो परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान तरीकों से आप अपने डिलीट हुए नंबर को मिनटों में रिस्टोर कर सकते हैं।
Gmail से सुरक्षित रहते हैं नंबर?
जब आप अपने मोबाइल में किसी का नंबर सेव करते हैं तो उसमें दो ऑप्शन आते हैं कि आप मोबाइल नंबर को स्मार्टफोन में सेव करना चाहते हैं या फिर जीमेल में सेव करना चाहते हैं। जो लोग मोबाइल में नंबर को सेव करते हैं, अगर उनके मोबाइल में से किसी भी वजह से नंबर डिलीट हो जाते हैं तो वे जीमेल में से इन्हें रिकवर कर सकते हैं।
गायब कॉन्टैक्ट कैसे पाएं वापस?
बता दें कि अगर किसी ने आपके जीमेल से कॉन्टैक्ट तो डिलीट कर दिया है, तो वे सीधे डिलीट नहीं होते हैं। ये सभी कॉन्टैक्ट लिस्ट रिसाइकल बिन में मौजूद होते हैं, जहां से इसे रिकवर किया जा सकता है।
कैसे कर सकते हैं कॉन्टैक्ट रिकवर
▪️ सबसे पहले आपको अपने पीसी या लैपटॉप में जीमेल को लॉगिन करना होगा
▪️ इसके बाद जीमेल पर आपको टॉप राइट कॉर्नर में 9 डॉट वाला ऑप्शन दिखेगा
▪️ जिस पर क्लिक करने पर कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, इसमें से आपको कॉन्टैक्ट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
▪️ इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिस पर सेव कॉन्टैक्ट लिस्ट होगा।
▪️ सबसे नीचे की तरफ आपको Bin का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रिकवर का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में डिलीटेड अकाउंट दर्ज हो जाएंगे।
Third Party Apps भी हो सकते हैं मददगार
अगर आपके पास गूगल अकाउंट या फोन बैकअप नहीं है, तो आप थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके जरिए भी डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर वापस आ सकते हैं। इन ऐप्स में फोन को स्कैन करके डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर को ढूंढने की सुविधा मिलती है।
थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करते समय ध्यान रखें कि गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से ही ऐप को डाउनलोड किया जाए। इसके अलावा ऐप के रेटिंग स्टार और रीव्यू भी चेक करें। दरअसल, थर्ड पार्टी ऐप खतरनाक हो सकते हैं, जिनसे आपकी प्राइवेसी पर असर पड़ सकता है।