logo

ट्रेंडिंग:

अकाउंट में पैसे नहीं होने के बाद भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानें कैसे?

यूपीआई नाउ, पे लेटर, UPI का एक नया फीचर है। इसके जरिए, बैंक खाते में पैसे न होने पर भी यूपीआई से पेमेंट किया जा सकता है।

how to use UPI Now Pay Later Scheme

यूपीआई नाउ, पे लेटर की सुविधा से आसान होगी हर चीज Image Credit: Pexels

क्या आपको पता है कि अगर आपके बैंक अकाउंट में ज्यादा पैसे नहीं है फिर भी आप यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूपीआई यूजर्स के लिए बैंक को क्रैडिट लाइन फैसिलिटी ऑफर किया है। आप बेहद आसानी से क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते है और बाद में बैंक को पैसे वापस कर सकते है। यह कैसे काम करता है आइये जान लेते है...

 

यूपीआई नाउ, पे लेटर की सुविधा से आसान होगी हर चीज 

RBI ने हाल ही में यूपीआई नेटवर्क के माध्यम से बैंकों में प्री-सेंक्शन क्रेडिट लाइनों से ट्रांसफर की सुविधा एक्टिव किया है। इसे आसान भाषा में समझें तो अगर आप कुछ खरीदने गए है और पेमेंट के दौरान आपको पता चलता है कि आपके बैंक अकाउंट में नामात्र पैसे है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप यूपीआई पेय लेटर के जरिए पैसे पे कर सकते है। इस सुविधा से आपके बैंक से पेसे कट जाएंगे। यूपीआई क्रेडिट लाइन के जरिए कोई भी यूपीआई यूजर बैंक अकाउंट में पैसा नहीं होने के बावजूद आवश्यक भुगतान कर सकता है।

 

इस सुविधा को कैसे करें एक्टिवेट

यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए आपको संबंधित बैंक की ब्रांच में जाकर आवेदन करना होगा।

 

इसके अलावा आप यूपीआई ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।

 

आवेदन पत्र में अपनी सलाना कमाई की डिटेल देनी होगी। साथ ही मांगे गए डॉक्यूमेंट्स भी सबमिट करना होगा। 

 

आपको बता दें कि यूपीआई क्रेडिट लाइन के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल होनी चाहिए। इसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड की भी जरूरत होती है। इस सुविधा के बाद बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट सेट कर देगा।

 

बैंक की ओर से अप्रूवल मिलने के बाद आप इसे यूपीआई ऐप्लीकेशन में लिंक कर सकते हैं। 

 

यूपीआई से लिंक होने के बाद आप क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यूपीआई ऐप के जरिए क्रेडिट लाइन ट्रांजैक्शन के लिए यूजर्स को अलग से यूपीआई पिन सेट करना होगा। 

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap