IndiGo एयरलाइंस ने सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे से जुड़ी उड़ानों को लेकर एक जरूरी अपडेट दिया है। IndiGo ने बताया है कि 15 अप्रैल 2025 से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कंपनी की सभी उड़ानें, जो पहले टर्मिनल 2 से उड़ान भरती थीं, अब कुछ समय के लिए टर्मिनल 1 से उड़ान भरेंगी। यह बदलाव टर्मिनल 2 के मैनटेनेंस और निर्माण कार्य के चलते किया गया है।
फ्लाइट के समय में भी हो सकता है बदलाव
IndiGo ने सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि वह अपनी उड़ान से पहले यह वेरीफाई कर लें कि उनकी फ्लाइट किस टर्मिनल से जा रही है। यह जानकारी IndiGo की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से मिल सकती है। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि टर्मिनल के बदलाव की वजह से कुछ फ्लाइट के समय में भी बदलाव हो सकता है, इसलिए फ्लाइट की स्थिति जांचना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें: गर्मी कम करने के लिए DU के कॉलेज की प्रिंसिपल ने दीवार पर पोता गोबर
एयरलाइन का आधिकारिक बयान
IndiGo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, ' टर्मिनल के रखरखाव काम के चलते, दिल्ली के टर्मिनल 2 से उड़ान भरने वाली हमारी सभी फ्लाइट को 15 अप्रैल 2025 से टर्मिनल 1 पर बदल दिया गया है। कृपया यात्रा से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान और टर्मिनल की जानकारी जरूर जांचें।'
क्यों लिया गया है यह फैसला?
यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि टर्मिनल 2 में सुधार काम के दौरान फ्लाइट में कोई परेशानी न आए और सेवा जारी रखी जा सके। IndiGo ने अपनी उड़ानों को टर्मिनल 1 पर लाकर यात्रियों को सुविधाजनक अनुभव देने की कोशिश की है।
इसके साथ एयरलाइन ने अपने यात्रियों को सलाह दी है कि वह हवाई अड्डे पर थोड़ा जल्दी पहुंचें, ताकि अगर कोई बदलाव या देरी हो तो उन्हें कोई परेशानी न हो।