logo

ट्रेंडिंग:

महाराष्ट्र की महिलाओं के खाते में आएंगे 1500 रुपये, ऐसे करें आवेदन

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। माझी लड़की बहिन योजना के तहत अब हर महिला के खाते में प्रति माह 1500 रुपये आएंगे।

how to apply for Majhi Ladki Bahin Yojana

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की महिलाओं को दी बड़ी सौगात Image Credit: X/@mieknathshinde

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही माझी लड़की बहिन योजना का भी आधिकारिक शुभारंभ हो गया है। इस योजना के तहत हर उन महिला लाभार्थियों को 3 हजार रुपये दो महीने के लिए ट्रांसफर किए जाएंगे जिनके बैंक अकाउंट वैरिफाइड हो चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य राज्य की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की मदद देना है।

 

आज हम मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के बारे में पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। इस योजना के लिए कौन एलिजिबल है, रजिसट्रेशन कैसे करें और भी बहुत कुछ…

 

माज़ी लड़की बहिन योजना के लिए कौन है एलिजिबल?

  1. महाराष्ट्र की निवासी महिलाएं इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र हैं
  2. आवेदक महाराष्ट् राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  3. महिला आवेदन की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  4. सभी विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा समेत हर महिला इस योजना के पात्र हैं
  5. आवेदक के पास किसी भी बैंक में अपने नाम से बैंक अकाउंट होना चाहिए
  6. आवेदक के परिवार की आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  7. माज़ी लड़की बहिन योजना के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
  8. महिला के पास खुद का आधार कार्ड होना चाहिए
  9. महिला का आईडी कार्ड या सर्टिफिकेट होना चाहिए
  10. महिला का अपने नाम का बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है
  11. महिला का कास्ट सर्टिफिकेट
  12. महिला का आवास प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है
  13. महिला का आयु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड (येलो और ऑरेंज राशन कार्ड) , पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट

इस योजना का किसे नहीं मिलेगा लाभ?

  1. अगर महिला के वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है
  2. अगर महिला के परिवार का सदस्य आयकर दाता है
  3. महिला के परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है या रिटायर्ड होने के बाद पेंशन प्राप्त कर रहे हैं
  4. अगर महिला के परिवार का सदस्य वर्तमान या पूर्व सांसद या विधायक हो
  5. अगर महिला के परिवार के सदस्यों के नाम पर रजिस्टर्ड चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़कर) हो
  6. कैसे करें इस योजना में अप्लाई?
  7. सबसे पहले ये जान लें कि अगर महिलाएं ऑनलाइन इस योजना में आवेदन नहीं कर पा रही हैं तो वह अपने पास के आंगनवाड़ी सेवक, आशा सेवक या सरकार सेवा केंद्र पर ऑनलाइन या ऑफलाइन सुविधा का लाभ उठा सकती हैं। इस आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  8. आवेदक का नाम, जन्म तिथि, पता आधार कार्ड के अनुसार सही-सही भरें। इसके अलावा बैंक डिटेल्स और मोबाइल नंबर भी सही-सही भरें।
Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap