logo

ट्रेंडिंग:

आधार, म्यूचल फंड से लेकर बैंक नियमों तक; 1 नवंबर से क्या कुछ बदल रहा है?

1 नवंबर 2025 से बैंक खाताधारक एक के बजाय चार नॉमिनी तक नियुक्त कर पाएंगे। इसके साथ ही SBI Card और आधार कार्ड से जुड़े नियमों में भी 1 नवंबर से नए बदलाव लागू होंगे।

SBI Card

SBI Card

भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बैंक खातों, लॉकर और सेफ कस्टडी से जुडे नॉमिनी की सुविधा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके अलावा भी कई बड़े नियमों में बदलाव होने वाले हैं, जिनका रोजमर्रा की जिंदगी पर बड़ा असर पड़ने वाला है। आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड और म्यूचुअल फंड से जुडे़ कुछ नियम भी बदले हैं। केंद्र या राज्य सरकार से पेंशन ले रहे पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र भी इसी महीने जमा करना होगा। 

 

बैंकिंग लॉ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की धारा 10 से 13 के प्रावधान 1 नवंबर से लागू हो जाएंगे। इस नियम के तहत, बैंक खाताधारक अब एक के बजाय चार नॉमिनी तक नियुक्त कर पाएंगे। नया खाता खुलवाते समय खाताधारक को नॉमिनी की जानकारी बैंक को देनी होगा। अगर खाताधारक किसी को नॉमिनी नहीं बनाना चाहता तो उसे बैंक को लिखित में देना होगा। हालांकि, अगर वह ऐसा नहीं करता तो भी बैंक को उसका अकाउंट खोलना पड़ेगा। खाताधारक जिन चार नॉमिनी को नियुक्त करता है उनका क्रम भी वह तय कर सकता है। इससे मृत्यु या अप्रत्याशित परिस्थितियों में पैसे के दावे को लेकर होने वाले विवाद काफी हद तक कम हो जाएंगे। 

 

यह भी पढ़ें-- बिना रिजर्वेशन इन ट्रेनों से छठ पर जा सकते हैं अपने घर

SBI कार्ड की फीस में बदलाव

देश के सबसे मशहूर बैंकों में से एक SBI बैंक ने अपने कोर्ड की फीस में बदलाव किया है। शिक्षा से जुड़े भुगतान और वॉलेट लोडिंग ट्रांजेक्शन पर यह नए नियम 1 नवंबर 2025 से लागू हो जाएंगे। नए नियमों के तहत अब एजुकेशन से जुडे़ भुगतान मंहगे हो सकते हैं। किसी थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए की गई एजुकेशन पेमेंट पर 1 प्रतिशथ तक फीस लगेगी। हालांकि, हर स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या उनके पीओएस मशीन पर किए गए सीधे भुगतान पर कोई फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा, 1000 रुपये से ज्यादा की हर वॉलेट लोडिंग ट्रांजेक्शन पर 1 प्रतिशत फीस देनी होगी। 

PNB के लॉकर किराया घटा

पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB ने अपने लॉकर किराए में कमी की घोषणा की है। बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि नई दरें वेबसाइट पर नवंबर के मध्य में अपलोड कर दी जाएंगी और तभी से लागू हो जाएंगी। नई दरों के तहत, सभी क्षेत्रों और सभी आकारों के लॉकरों का किराया घटाया गया है, जिससे ग्राहकों को राहत मिलेगी। 

आधार नियमों में बदलाव 

UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया अब और आसान कर दी है। आधार कार्डधारक को नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी चीजें अपडेट कराने के लिए आधार केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं। अब आपको सिर्फ बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट या आंखों को स्कैन करने के लिए ही आधार सेंटर पर जाने की जरूरत होगी। UIDAI आपके डेटा को पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, मनरेगा जैसे डेटाबेस को अपनेआप वेरिफाई कर लेगा। इसके लिए आपको अब डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

 

यह भी पढ़ें-- अब कंफर्म टिकट में भी बदल सकेंगे ट्रैवल डेट? आने वाला है नया फीचर

जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी

केंद्र और राज्य सरकार से पेंशन ले रहे सभी पूर्व कर्मचारियों को अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच जमा करना जरूरी होगा। यह प्रमाणपत्र यह पुष्टि करता है कि पेंशनभोगी जीवित है और उन्हें पेंशन भुगतान जारी रह सकता है। 80 साल से ज्यादा उम्र से पेंशनभोगियों को 1 अक्टूबर से ही जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिल गई थी। 

Related Topic:#Utility News#SBI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap