मूवी देखने का शौक तो हर किसी का होता है। हर कोई थिएटर में जाकर फिल्में देखना पसंद करता है। फिल्म के लिए टिकट खरीदने के दैरान हमें कभी-कभी उसकी कीमतों में कमी या बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसका कारण टिकट पर लगने वाला टैक्स बताया जाता है। कई बार कुछ फिल्मों को राज्य की सरकार के द्वारा टैक्स फ्री कर दिया जाता है जिसकी वजह से टिकट की कीमतें कम हो जाती हैं लेकिन मूवी टिकट की कीमतें और बुकिंग के तरीके उपभोक्ताओं के लिए अक्सर सवाल खड़े करते हैं। आपके मन में भी एक सवाल तो जरूर आता होगा कि कहां से टिकट लेने पर आपको कम पैसे देने होंगे? टिकट ऑनलाइन लें या फिर ऑफलाइन, यह सवाल सभी के मन में रहता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि ऑनलाइन या ऑफलाइन, कहां पर सस्ती मिलती है मूवी टिकट?
ऑनलाइन टिकट
क्या आप मूवी देखने के लिए इंटरनेट से टिकट बुक कराते हैं? अगर हां तो जान लें कि यह ज्यादा खर्चीला है। मूवी का ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर आप से सुविधा शुल्क (कंवीनियंस फीस) या इंटरनेट हैंडलिंग फीस के रूप में अतिरिक्त पैसे वसूले जाते हैं। फिर भले ही यह काम आप सिनेमा हॉल की वेबसाइट के जरिए करें या टिकट बुकिंग ऐप के माध्यम से। वहीं, ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सबसे बड़ी खासियत यह भी कि आप घर बैठे अपनी पसंदीदा फिल्म, शो टाइम, और पसंदीदा सीट चुन सकते हैं। BookMyShow, TicketNew, और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म्स अक्सर डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर्स, और क्रेडिट कार्ड डील्स प्रदान करते हैं, जो टिकट की कीमत को कम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, नए यूजर्स को पहली बुकिंग पर 50-100 रुपये की छूट मिलना आम है। इसके अलावा, कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड या UPI ऑफर्स के साथ 10-25% तक की छूट मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त कब आएगी? ऐसे चेक करें अपना नाम
हालांकि, ऑनलाइन बुकिंग करते समय कन्वीनियंस फीस सबसे बड़ा नुकसान है। 2019 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा था कि ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स को अतिरिक्त शुल्क वसूलने का अधिकार नहीं है लेकिन कई वेबसाइट्स इसे 'सर्विस चार्ज' के नाम पर अब भी लेती हैं। इसके बावजूद, अगर आप सही ऑफर का फायदा उठाते हैं, तो ऑनलाइन टिकट ऑफलाइन से सस्ते भी पड़ सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट के फायदे
- सीट चुनने की सुविधा
- कूपन, कैशबैक और बैंक ऑफर
- घर बैठे बुकिंग
- डिजिटल पेमेंट के विकल्प
ऑनलाइन टिकट के नुकसान
- अतिरिक्त फीस
- ऑफर न होने पर पूरा पैसा देना होगा
- कभी-कभी तकनीकी दिक्कतें (पेमेंट फेल, टिकट न जनरेट होना आदि)
ऑफलाइन टिकट
सिनेमाघर के टिकट काउंटर से मूवी टिकट खरीदना पारंपरिक और अक्सर सस्ता विकल्प है। काउंटर से टिकट लेना भले ही अब पुराना तरीका लग सकता है लेकिन अगर आप थोड़ा समय निकाल सकें, तो यह तरीका आपकी जेब पर हल्का साबित हो सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इसमें ऑनलाइन बुकिंग से जुड़े अतिरिक्त शुल्क नहीं लगते। BookMyShow, Paytm, या Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर टिकट बुक करने पर कन्वीनियंस फीस और इंटरनेट हैंडलिंग चार्जेस के रूप में 20 से 80 रुपये तक का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
ऑफलाइन टिकट के फायदे
- कोई एक्सट्रा फीस नहीं
- कम कीमत में टिकट मिल जाती है
- तुरंत टिकट हाथ में
- गोपनीयता और बिना डाटा शेयर किए बुकिंग
ऑफलाइन टिकट के नुकसान
- लंबी लाइनें
- सीट सेलेक्शन सीमित
- शो फुल होने की संभावना
साल 2019 में हैदराबाद में स्थित एक फोरम अगेंस्ट करप्शन ने आरटीआई दाखिल करके आरबीआई से पूछा था कि क्या Bookmyshow जैसी वेबसाइट्स को किसी भी तरह की इंटरनेट कन्वीनियंस फीस वसूलने का अधिकार है? इस पर आरबीआई ने जवाब दिया था कि इस तरह के ऑनलाइन बुकिंग एप या वेबसाइट्स को कन्वीनियंस फीस वसूलने का कोई अधिकार नहीं है। आरबीआई से जवाब मिलने के बाद फोरम अगेंस्ट करप्शन ने Bookmyshow और पीवीआर के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी।