logo

ट्रेंडिंग:

शादीशुदा नहीं हैं तो OYO में नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए क्या है वजह

होटल बुकिंग ऐप OYO ने नई चेक-इन पॉलिसी को लागू कर दिया। गैर शादीशुदा कपल्स को नहीं मिलेगा रूम। पढ़िए रिपोर्ट-

Image of OYO hotels

OYO होटल।(Pic Credit: oyorooms.com)

जब कभी भी परिवार या अकेले घूमने निकलते हैं तो सबसे पहले होटल बुक करने की जल्दी होती है। इसे होटल बुकिंग ऐप OYO ने बहुत आसान बना दिया है। हालांकि, OYO की होटल बुकिंग नीति पर लंबे समय से कई सामाजिक संगठन सवाल भी उठा रहे थे। जिसमें सबसे बड़ा सवाल कपल्स के चेक-इन पॉलिसी का था। बता दें कि अब OYO ने अपने पार्टनर होटलों के लिए एक नई चेक-इन नीति लागू की है, जिसकी शुरुआत मेरठ से की गई है। इस नई नीति के तहत अब अविवाहित कपल्स को होटल रूम नहीं दिया जाएगा।

कपल्स से मांगा जाएगा शादीशुदा होने का सबूत

OYO की इस नई नीति के तहत होटल में चेक-इन के दौरान सभी कपल्स से उनके संबंध का आधिकारिक सबूत मांगा जाएगा, चाहे उनकी बुकिंग ऑनलाइन ही क्यों न की गई हो। इसमें पार्टनर होटलों को यह अधिकार दिया गया है कि वे कपल्स पर शक होने पर बुकिंग को मना भी कर सकते हैं।

मेरठ से शुरू हुई नीति

इस नीति को सबसे पहले मेरठ में लागू किया गया है। फीडबैक के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें मेरठ के साथ दूसरे शहरों से भी इस मामले पर कदम उठाने का सुझाव मिला था। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि कई सिविल सोसाइटी समूह लंबे समय से शादीशुदा जोड़ों की चेक-इन बुकिंग रोकने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद ओयो ने इस पर ध्यान देते हुए यह नीति लागू की है।

सुरक्षित सेवाएं देना प्राथमिकता

कंपनी द्वारा दी गए बयान में बताया गया है कि कंपनी का उद्देश्य सुरक्षित और जिम्मेदार सेवाएं देना है। साथ ही कंपनी स्थानीय कानून प्रवर्तन और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सभी की जरूरतों को ध्यान में रखा जा सके। इसके साथ कंपनी का दावा है कि वह सुरक्षित सेवाएं देने के लिए समय-समय पर नए कदम उठती रहती है, जिससे कंपनी के प्रति लोगों में विश्वास बढ़े।

Related Topic:#OYO#Utility News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap