logo

ट्रेंडिंग:

घर में रूम हीटर कैसे चलाएं, क्या सावधानी बरतें, नोट कीजिए टिप्स

सर्दियों में वॉटर हीटर और रूम हीटर का इस्तेमाल बढ़ जाता है, लेकिन इनके उपयोग से जुड़े जोखिमों को समझना जरूरी है। समझिए कैसे करें इस्तेमाल?

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सर्दियों के आते ही हम वॉटर हीटर और रूम हीटर का इस्तेमाल ज्यादा करने लगते हैं। ठंड में गर्म पानी से नहाने के लिए वॉटर हीटर पर निर्भर रहते हैं, वहीं कमरे को गर्म और आरामदायक बनाने के लिए रूम हीटर का उपयोग किया जाता है। लेकिन चाहे आप पहले से रूम हीटर इस्तेमाल कर रहे हों या नया लेने की सोच रहे हों, इससे जुड़े जोखिमों को समझना जरूरी है। यहां हम जानने की कोशिश करेंगे कि रूम हीटर का सुरक्षित और बेहतर तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

हीटर के सही उपयोग को समझना बेहद जरूरी है जिससे हेल्थ और सुरक्षा दोनों को सुनिश्चित किया जा सके। इससे सुरक्षित और असरदार हीटिंग के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं जिससे आपको सही तरीके से उपयोग में आसानी होगी। 

 

यह भी पढ़ें-  UPI जैसा यूजरनेम, एक क्लिक में पता, DHRUVA के आने से क्या बदलेगा?


जानते हैं कुछ टिप्स

1.  सही रूम हीटर चुनें

 

रूम हीटर आमतौर पर तीन अलग-अलग तरह के होते हैं- कन्वेक्शन हीटर, रेडिएंट हीटर और फैन-फोर्स्ड या ब्लोअर हीटर। अगर आपके पास बड़ी जगह है तो  कन्वेक्शन रूम हीटर एक अच्छा विकल्प हैं क्योंकि वे पूरे कमरे में गर्मी को समान रूप से फैलाते हैं। दूसरी ओर, फैन-फोर्स्ड हीटर हवा को गर्म करने के लिए हीटिंग कॉइल या एलिमेंट का इस्तेमाल करते हैं, जिसे फिर पंखे या ब्लोअर की मदद से कमरे में फेंका जाता है। रूम हीटर का सुरक्षित उपयोग सर्दियों में जरूरी है ताकि आग, शॉर्ट सर्किट या स्वास्थ्य जोखिम से बचा जा सके। गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है।​

 

2. प्लेसमेंट टिप्स

 

रूम हीटर को फर्श पर समतल सतह पर रखें और जलने वाले चीजों जैसे कपड़े, कंबल या लकड़ी से कम से कम 3-5 फुट दूर रखें। इसे बिस्तर या बच्चों की पहुंच से दूर रखें ताकि गिरने या छूने का खतरा न हो। पानी या नम जगहों से दूर रखें और गीले हाथों से कभी न छुएं।​

 

3. बिजली सुरक्षा

 

हमेशा थ्री-पिन प्लग और सर्टिफाइड पावर सॉकेट का उपयोग करें, पुराने तारों से बचें। ओवरहीटिंग से बचने के लिए लंबे समय तक न चलाएं और टिप-ओवर प्रोटेक्शन वाले मॉडल चुनें।​

 

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे बड़ा प्लास्टिक पॉल्यूटर बना भारत, जानिए वजह

 

4. स्वास्थ्य बचाव

 

कमरे को पूरी तरह सील न करें, खिड़की थोड़ी खुली रखें ताकि ऑक्सीजन कम न हो। पानी का बर्तन या ह्यूमिडिफायर रखें, ज्यादा पानी पिएं और मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि डिहाइड्रेशन व स्किन ड्राइनेस न हो। बच्चों व बुजुर्गों को हीटर से दूर रखें।​

 

5. रखरखाव

 

समय-समय पर हीटर की सफाई करें, धूल जमा होने से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ता है। सही साइज का हीटर चुनें जो कमरे के आकार व वेंटिलेशन के अनुकूल हो।

Related Topic:#Utility News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap