logo

ट्रेंडिंग:

किसी को जान से मारने की धमकी देने पर होती है कड़ी सजा, जान लीजिए सबकुछ

अगर आपको कोई जान से मारने की धमकी देता है तो यह कानूनन अपराध माना जाता है। इसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत कार्रवाई होती है।

someone is threatening to kill you know your legal rights

जान से मारने की धमकी मिलने पर क्या करें? Image Credit: Pexels

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। काले हिरण केस के मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। वहीं, उसके गैंग के शूटर मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग भी कर चुके हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अगर किसी को जान से मारने की धमकी मिलती है तो क्या करना चाहिए और इसमें क्या सजा होती है?

 

जान से मारने की धमकी पर क्या है सजा?

अगर आपको कोई जान से मारने की धमकी देता है तो यह कानूनन अपराध माना जाता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत कार्वाई की जाती है। ऐसी स्थिती में धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कार्रवाई जा सकती है। साथ ही अदालत धमकी देने वाले शख्स को 7 साल की सजा भी सुना सकता है। 

 

क्या करें?

अगर आपको जान से मारने की धमकी मिले तो आपको अपने पुलिस थाने में जाकर सीआरपीसी की धारा 154 के तहत मामला दर्ज करा सकते हैं। इस तरह के आपराधिक मामले में कई लोग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाते हैं। वह अपराधी से डर जाते है। कई मामलों में अपराधी लोगों से जान की धमकी देकर रंगदारी वसूलते हैं। ऐसे मामले में आपको चुप नहीं बैठना चाहिए और तुरंत पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराना चाहिए।

 

पुलिस को अपराधी से जुड़ी सभी जानकारी साझा करें। फोन डिटेल्स, मैसेज सभी की जानकारी पुलिस के देनी चाहिए। इससे पुलिस न केवल धमकी देने वाले अपराधी पर कार्रवाई करेगी बल्कि पुलिस आपको उचित सुरक्षा भी मुहैया कराएगी। इससे आपके ऊपर आने वाला खतरा टल सकता है। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap