logo

ट्रेंडिंग:

आपके लिए कौन सी सरकारी योजनाएं हैं बेस्ट? माय स्कीम पोर्टल से जानें

देश के नागरिकों के लिए भारत सरकार समय-समय पर कई योजनाएं लेकर आती है। ऐसे में माय स्कीम पोर्टल से आपको सभी सरकारी योजानओं की जानकारी मिल जाएगी।

My scheme Portal will give you all the details of government scheme

इस वेबसाइट से मिलेगी सरकारी योजनाओं की सभी जानकारी, Image Credit: Pexels

भारत सरकार हर साल आम नागरिकों के लिए सरकारी योजनाएं निकालती हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इन स्कीम का फायदा नहीं उठा पाते हैं। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी ढेरों योजनाएं शामिल हैं। इनमें से कई योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी तक नहीं होती है। ऐसे में सरकार की यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। इस वेबसाइट के जरिए आप उस योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

 

क्या करना होगा?

आप सरकार कि कौन सी स्कीम के लिए एलिजिबल है इसके लिए आपको सरकारी वेबसाइट माय स्कीम पर जाकर कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाते ही जरूरी जानकारी उम्र और लिंग जैसी बेसिक डिटेल्स डालनी होगी। इसके बाद आपके सामने योजनाओं की पूरी लिस्ट आ जाएगी जिनके लिए आप एलिजिबल है। इसके अलावा वेबसाइट आपकी एलिजिबिलिटी के हिसाब से लिस्ट को कैटगरी वाइज अलग भी करता है।

 

माय स्कीम के अलावा आप इन सरकारी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है

 

जनसमर्थ

 

एक डिजिटल पोर्टल जिसमें 14 सरकारी योजनाएं है। यह ऐसी योजनाओं को पेश करता है जो आपकी जरूरतों के हिसाब से सबसे फायदेमंद है।

 

उमंग

 

उमंग ऐप एक यूनिफाइड ऐप है जिसका उपयोग आयकर दाखिल करने, आधार और भविष्य निधि संबंधी पूछताछ, गैस सिलेंडर बुकिंग और पासपोर्ट सेवा सहित कई अखिल भारतीय ई-सरकारी सेवाओं तक पहुंचने के लिए किया जाता है।

 

सरकार की कुछ प्रमुख योजनाएं:

  1. प्रधानमंत्री जन धन योजना
  2. अटल पेंशन योजना
  3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  4. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  5. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  6. स्टैंड अप इंडिया

इस समय माय स्कीम वेबसाइट पर कुल 1080 सरकारी योजनाएं हैं, जिनकी जानकारी आप आसानी से पा सकते हैं। इन योजनाओं में से 330 स्कीमें केंद्र सरकार और 750 योजनाएं राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा चलाई जा रही हैं। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap