उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक 12वीं कक्षा के छात्र ने कमाल कर दिया! 17 साल के आदित्य कुमार ने AI से चलने वाला रोबोट टीचर 'सोफी' बनाया है। अब क्लासरूम में पढ़ाते हुए सोफा का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
यह वीडियो शिव चरण इंटर कॉलेज में रिकॉर्ड किया गया, जहां आदित्य ने सोफी को बनाया। वीडियो में सोफी खुद को इंट्रोड्यूस करती है और बच्चों के सवालों के जवाब देती है। वह कहती है, 'मैं एक AI टीचर रोबोट हूं। मेरा नाम सोफी है और मुझे आदित्य ने बनाया है। मैं शिव चरण इंटर कॉलेज, बुलंदशहर में पढ़ाती हूं। बच्चो, मुझसे कुछ जानना है?'
सोफी ने ऐसे दिए सही जवाब
आदित्य ने सोफी का टेस्ट लिया। उन्होंने पूछा- भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे? सोफी ने तुरंत कहा, 'डॉ. राजेंद्र प्रसाद।' फिर पूछा- पहले प्रधानमंत्री कौन थे? सोफी ने जवाब दिया, 'पंडित जवाहरलाल नेहरू।' सोफी एक बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLM) चिपसेट से बनी है, जो बड़ी-बड़ी कंपनियां इस्तेमाल करती हैं।
मीडिया से बातचीत में आदित्य ने कहा, 'मैंने LLM चिपसेट से यह रोबोट बनाया है। यह बच्चों के डाउट्स क्लियर कर सकती है। अभी यह सिर्फ बोलती है, लेकिन जल्द ही लिखने का फीचर भी जोड़ देंगे। हर जिले में एक लैब होनी चाहिए, ताकि बच्चे आकर रिसर्च कर सकें।'
सबने की तारीफ
क्लास में मौजूद स्टूडेंट्स और टीचर्स ने आदित्य की तारीफ की। सबने कहा कि यह कम उम्र में बड़ी इनोवेशन है। बता दें कि इससे पहले केरल के पहले AI टीचर 'इरिस' की भी खबर आई थी, जो हाल ही में चर्चा में आया था। ऐसे रोबोट्स भविष्य में स्कूलों को बदल सकते हैं!