वर्तमान में एताना लोपेज (Aitana) 25 साल की हैं और वह हर महीने 9 लाख रुपये कमाती हैं। एताना द्वारा हर महीने 9 लाख रुपये कमाना दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। एताना बला की खूबसूरत हैं। उनकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। इंटरनेट पर उनकी दर्जनों फोटो मौजूद हैं, जिसमें उनके गुलाबी बालों को देखा जा सकता है।
यंग होने की वजह से एताना युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर उनके लाखों में फॉलोवर्स हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 9 लाख रुपये महीना कमाने वाली एताना इंनसान नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई एक मॉडल हैं।
रूबेन क्रुज के दिमाग की उपज एताना
एताना को The Cluless एजेंसी के फाउंडर रूबेन क्रुज ने बनाया है और उन्हीं के दिमाग की उपज हैं। दरअसल, रूबेन क्रुज को अपनी एजेंसी को चलाने में परेशानी आ रही थी। उनकी एजेंसी की कई परियोजनाएं रोक दी गई थीं या रद्द कर दी गई थीं। वह सोशल मीडिया पर मौजूद इनफ्लूएंसर्स और मॉडल्स के कामों को लेकर खुश नहीं थे। इसके बाद ही उन्होंने एताना को बनाने का फैसला किया।
इस वाकये के बाद बार्सिलोना की 25 साल की गुलाबी बालों वाली एआई मॉडल एताना का जन्म हुआ। एताना काफी मिलनसार और दूसरों का ख्याल रखने वाली एआई महिला मॉडल हैं।
एताना हर महीने 10,000 यूरो कमाती हैं
रूबेन क्रुज के मुताबिक, एताना हर महीने में 10,000 यूरो यानी वह भारतीय रुपयों में 8,90,350 कमाती हैं। हालांकि, एताना की आम तौर पर औसत कमाई 3,000 यूरो यानी 2,67,105 रुपये के आसपास होती है। एताना जो भी कमाई करती हैं वह उनके मालिकों के पास जाती है।
रूबेन क्रुज यूरो न्यूज़ को बताया कि उन्होंने एताना को बनाने का फैसला इसलिए भी किया ताकि वह और उनकी टीम पैसे कमाकर एक बेहतर जीवन जी सकें। साथ ही उन लोगों पर निर्भर ना रहना पड़े जिनमें अहंकार भरा हुआ है। एताना बिग नाम के एक स्पोर्ट्स सप्लीमेंट कंपनी का चेहरा बन गई हैं। वह लगातार फैनव्यू पर लॉन्जरी (lingerie) में अपनी तस्वीरें अपलोड करती हैं।
बता दें कि एताना के इंस्टाग्राम पर 343,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं। एक बार तो एक लैटिन अमेरिकी अभिनेता ने एताना से डेटिंग पर जाने के लिए कहा था। एताना को मिली सफलता के बाद रूबेन क्रुज की एजेंसी को अन्य ब्रांडों से उनके जैसी ही मॉडल बनाने का ऑफर आने लगे हैं। कई कंपनियां एताना जैसी ही एक खूबसूरत मॉडल चागते हैं।