उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के एक नेता गौतम तिवारी चर्चा में आ गए हैं। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि वह नोटों के बंडल के पास खड़े हैं और एक शख्स वीडियो बना रहा है। करोड़ों रुपयों के इन नोटों के बारे में अब गौतम तिवारी का कहना है कि वह नोट है ही नहीं। उनसे जब पूछा गया कि वीडियो में नोट दिख रहे हैं तो उनका कहना था कि आपको दिख रहे हैं, मुझे नहीं। उन्हें इसे टोने-टोटके की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश भी की है और कहा है कि वह खुद थाने में एफआईआर दर्ज करवाकर आए हैं। बिना नाम लिए गौतम तिवारी ने कहा है कि वाराणसी के कुछ लोग हैं जो उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनके पैसे ले लिए हैं।
गौतम तिवारी महाराजगंज जिले में बीजेपी के जिला मंत्री हैं। इस मामले में गौतम तिवारी ने कहा, 'हमें एक जगह ले जाया गया था, जहां नोट रखे गए थे। जब मैंने पैसों को छूना चाहा तो तंत्र-मंत्र करने वाले ने रोक दिया।' कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वीडियो इसी वक्त का हो सकता है। इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि एक तांत्रिक के चक्कर में फंसे कई लोगों ने करोड़ों रुपये जमीन के लिए दिए थे। जमीन तो कभी मिली नहीं और पैसे भी चले गए। बाकी जिन लोगों ने गौतम तिवारी के कहने पर पैसे लगाए थे, अब उन लोगों ने भी एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: एक IPS ने पुलिस फोर्स को शर्मसार कर दिया, सस्पेंड हुए रामचंद्र राव
गौतम तिवारी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने शिकायत और एफआईआर करा दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत ही नहीं मिली है और शिकायत मिलेगी तब कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में क्या-क्या दिखा?
पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में बहुत सारे नोट रखे हैं और कुर्ते-पायजामे में एक शख्स खड़ा है। इस शख्स की शक्ल वीडियो में साफ नहीं दिख रही है। वीडियो में एक शख्स की आवाज आती है और वह कहता है, 'मंत्रीजी, वीडियो बना दिया है।' इस पर वह शख्स कहता है, 'ठीक है।'
अब नए वीडियो में गौतम तिवारी ने सफाई देते हुए कहा है, 'ये तंत्र-मंत्र वाले हैं, उल्टा सीधा कर रहे हैं। बनारस से संबंधित एक व्यक्ति है, वही वायरल करा रहा है। वह पैसा नहीं है। वह कागज है। उस जगह का नाम मैं खुद ही याद नहीं कर पा रहा हूं। इसीलिए उसने वीडियो बनाया था। वे लोग मेरा डेढ़ करोड़ रुपया ले लिए हैं। मैंने कोतवाली में एफआईआर करा दी है। जमीन के लिए इन लोगों ने हमारा पैसा लिया।' हालांकि, वह बार-बार इससे मुकर जाते हैं कि वीडियो में जो दिख रहा है, वह पैसा है ही नहीं।
यह भी पढ़ें: पड़ोसी से जलता था डॉक्टर, डिलीवरी बॉय पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो, ICU में भर्ती
वे लोग कौन हैं? इस सवाल पर वह कहते हैं, '4-5 लोग मिलकर हमारा पैसा ले लिए हैं, इसीलिए हमने एफआईआर किया है। हम लोगों तो सब्जी के लिए मोहताज हैं यार।' 15-16 करोड़ रुपये की बात पर उन्होंने कहा कि पैसे हैं ही नहीं।