logo

ट्रेंडिंग:

कांजीवरम साड़ी में नजर आईं बॉडीबिल्डर ब्राइड, तस्वीरों ने मचाया तहलका

कर्नाटक की बॉडीबिल्डर चित्रा पुरुषोत्तम के ब्राइडल फोटोशूट ने मचाया तहलका। उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

Chitra Purushotham

बॉडी बिल्डर चित्रा पुरुषोत्तम (Photo Credit: Chitra Insta Handle)

शादी में दो लोगों की आने वाली खुशियों का जश्न मनाया जाता है जहां वे एक -दूसरे की आत्म को स्वीकार करते हैं। ये रिश्ता समाज के नियमों से परे होता है फिर दूल्हा और दुल्हन के रंग-रूप को लेकर क्यों सवाल किया जाता है। हमारी बॉडीबिल्डर दुल्हन ने इन नियमों पर सवाल उठाया और साबित कर दिया कि सुंदइइरता हर आकार और कद-काठी में आती है। हम कर्नाटक की बॉडीबिल्डर चित्रा पुरुषोत्तम की बात कर रहे हैं जो अपने ब्राइडल फोटोशूट को लेकर चर्चा में है। उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

 

चित्रा ने अपने प्री वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए। इन फोटो में चित्रा ने दुल्हन की पारंपरिक कांजीवरम साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल जैवेलरी पहनी है। ये तस्वीरे सोशल पर तेजी से वायरल हो रही है। चित्रा का फिटनेस के प्रति उनका डेडिकेशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

 

ये भी पढ़ें- 'नई परेशानी ढूंढूंगा', कंगना संग विवाद खत्म होने पर जावेद ने दिया जवाब

 

बॉडीबिल्डर दुल्हन ने मचाई धूम

 

 

चित्रा ने पीले और नीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी। उन्होंने साड़ी को बिना ब्लाउस के कैरी किया जिसमें अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर दिखी। चित्रा ने अपने लुक को पारंपरिक सोने के गहनों से पूरा किया, जिसमें लेयर्ड नेकलेस, कमरबंद, चूड़ियां, मांग टीका और झुमके शामिल थे। उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने परफेक्ट बेस, टाइट-लाइन आईज, विंग्ड आईलाइनर और लाल लिपस्टिक के साथ अपना लुक पूरा किया।

 

ये भी पढ़ें- PLFS रिपोर्ट से जानें, बढ़ते रोजगार के बावजूद सैलरी क्यों नहीं बढ़ रही?

सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया कमेंट

सोशल मीडिया पर लोग चित्रा की फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जब तक वे खुश हैं, बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता...'। दूसरे यूजर ने लिखा, वह खुश और फिट दिख रही हैं, क्या यह वही नहीं है जो हर कोई चाहता है?" किसी ने उन्हें "क्वीन" बताया तो किसी ने लिखा, "यह असली रानी की तरह दिख रही हैं, वह बिल्कुल गॉर्जियस हैं।

पहले भी जीत चुकी हैं कई खिताब

चित्रा पुरुषोत्तम एक बॉडीबिल्डर और फिटनेस ट्रेनर हैं। भले ही यह पहली बार हो जब वह एक दुल्हन के रूप में वायरल हुई हैं, लेकिन यह उनकी पहली चर्चा नहीं है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किए हैं, जिनमें मिस इंडिया फिटनेस एंड वेलनेस, मिस साउथ इंडिया, मिस कर्नाटक और मिस बेंगलुरु शामिल हैं।

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap