logo

ट्रेंडिंग:

वाटर पार्क में रोलर कोस्टर पर सवार थी लड़की, स्टैंड टूटा, मौत हो गई

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में गुरुवार शाम वाटर पार्क में रोलर कोस्टर (झूला) का स्टैंड टूटने के कारण एक युवती की नीचे गिरने से मौत हो गई।

A photo of Priyanka with Nikhil at the waterpark

प्रियंका और निखिल; Photo Credit: Social Media

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वाटर पार्क में लगे झूले के टूटने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। युवती अपने होने वाले पति के साथ वाटर पार्क घूमने गई थी। जहां वह रोलर कोस्टर की राइड लेते समय हादसे का शिकार हो गई। युवती एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर काम करती थी। घटना के बाद कापसहेड़ा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24 वर्षीय मृतक प्रियंका अपने परिवार के साथ चाणक्यपुरी के विनय मार्ग पर सी- 2 165 में रहती थी। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन और भाई हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि प्रियंका की शादी नजफगढ़ के रहने वाले निखिल से तय हुई थी। इनकी शादी फरवरी 2026 में होनी थी। निखिल और प्रियंका की सगाई हो चुकी थी। 

 

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर हाई अलर्ट, आसमान में ड्रोन, जमीन पर सुरक्षा बल तैनात

कैसे हुई घटना?

सगाई होने के बाद दोनों परिवार की मंजूरी से, एक-दूसरे से मिलते रहते थे। प्रियंका के भाई के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर को निखिल का फोन आया और दोनों ने वाटर पार्क जाने का कार्यक्रम तय किया। इसके बाद दोनों दोपहर करीब 1 बजे कापसहेड़ा बॉर्डर के पास मौजूद 'फन एंड फूड विलेज' पहुंचे। वहां पर दोनों रोलर कोस्टर पर राइड के लिए बैठ गए। राइड के दौरान जब झूला ऊपर पहुंचा तो उसका स्टैंड टूट गया और प्रियंका ऊपर से सीधे नीचे आ गिरी। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल ने तय कर दिया INDIA Alliance का भविष्य! अब आगे क्या?

भाई ने लगाए आरोप

प्रियंका के भाई मोहित ने आरोप लगाया कि वाटर पार्क में सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। प्रियंका के गिरने के बाद उसे देरी से अस्पताल पहुंचाया गया। इसके चलते उसकी मौत हुई है। मोहित ने आरोप लगाया कि प्रियंका की मौत के बाद वाटर पार्क के एक हिस्से को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है, जिसमें रोलर कोस्टर भी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap