हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 108 को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली सड़क पर रविवार की शाम को रील बाजों ने जमकर उपद्रव मचाया। बीच सड़क पर करीब दो दर्जन गाड़ियां लगाकर लोग वीडियो बना रहे थे। इन गाड़ियों में एक महंगी मर्सिडीज-बेंज SLC कन्वर्टिबल कार भी शामिल थी। चौराहे पर गाड़ी खड़ी करने की वजह से सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ियों में हूटर और सायरन बजाए जा रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना शोभा सिटी और एक्सपीरियन हार्टसॉन्ग की बिल्डिंग के आस-पास की बताई जा रही है। बीच सड़क पर दर्जनों गाड़ियां खड़ी करने की वजह से सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था, जिसकी वजह से आने-जाने वाले और वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: तरनतारन फेक एनकाउंटर केस: 32 साल बाद इंसाफ, 5 पुलिस अफसरों को उम्रकैद
क्या है पूरा मामला?
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है, करीब 22 गाड़ियां बीच सड़क पर लगाकर लोग वीडियो बना रहे हैं। इन गाड़ियों में मर्सिडीज कन्वर्टिबल, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो और कई छोटी कारें एक साथ सड़क पर खड़ी दिखाई दे रही हैं। वायरल वीडियो में कुछ लोग मर्सिडीज कार की सीट पर खड़े होकर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। आसपास की दूसरी गाड़ियों में लोग सनरूफ से बाहर निकलकर नाचते और शोर मचाते हुए दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ियों में गैरकानूनी तरीके से हूटर और सायरन लगाए गए थे, जिन्हें लगातार बजाया जा रहा था। इससे पुरे इलाके में बहुत ज्यादा शोर-गुल हो रहा था।
एक निवासी ने कहा कि उनका घर चौराहे से करीब 150 मीटर दूर है लेकिन हूटिंग की आवाज 400 मीटर दूर तक सुनाई दे रही थीं। उन्होंने कहा कि यह शोर करीब 5 से 10 मिनट तक लगातार चला, जिससे आसपास के लोग परेशान हो गए। वीडियो में यह भी देखा गया कि शूटिंग खत्म करने के बाद कई गाड़ियां गलत दिशा में यू-टर्न लेकर तेज रफ्तार से चलाई जा रही थीं।
किसी ने नहीं की शिकायत
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने देखा और इसकी शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस के पास इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई थी। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा, 'मुझे यह वीडियो रविवार रात को सोशल मीडिया के जरिए मिला है। मैंने इसे संबंधित पुलिस थाने को भेज दिया है। पुलिस CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही सभी गाड़ियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।' पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी और जो भी लोग इसमें शामिल थे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-- मजबूरी या जरूरत! रूस का तेल भारत के लिए फायदे का सौदा क्यों?
स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए CCTV कैमरे लगाए जाएं और निगरानी बढ़ाई जाए। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कैसे कुछ लोग सोशल मीडिया पर दिखावा करने के लिए कानून की धज्जियां उड़ाने से भी नहीं हिचकिचाते और सार्वजनिक जगहों पर दूसरों को परेशानी में डालते हैं।