logo

ट्रेंडिंग:

बादल फटा, तबाही मची और फंस गईं प्रेग्नेंट टीचर, छात्रों ने बचा लिया

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की वजह से तबाही का भयावह मंजर देखने को मिल रहा है। थुनांग में बादल फटने से हार्टिकल्चर कॉलेज में 150 से ज्यादा फंसे छात्रों ने प्रोफेसर का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है।

students helps professors

प्रोफेसर की मदद करते छात्र| Photo Credit: Social Media

हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के थुनांग में बादल फटने की वजह से हॉर्टिकल्चर कॉलेज में स्टूडेंट और प्रोफेसर समेत करीब 150 लोग फंसे थे। फंसे हुए लोगों में दो महिला प्रोफेसर प्रेग्नेंट थीं। निकलने के सारे रास्ते बंद होने के बावजूद कॉलेज के छात्रों ने प्रेग्नेंट महिला प्रोफेसर को निकालने के लिए कुर्सी को पालकी बनाकर 11 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सफलता पूर्वक सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इन स्टूडेंट्स में 80 लड़कियां भी शामिल थीं। हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश की वजह से कई इलाकों में भारी तबाही देखने को मिली है। बादल फटने की वजह से थुनांग के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हो चुके हैं।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंडी जिले के थुनांग कस्बे में बादल फटने की वजह से वहां के निजी स्कूल और सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। साथ ही हॉर्टिकल्चर कॉलेज कैंपस को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश की वजह से वहां की नदियां उफान पर हैं। लगातार बारिश होने की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पहाड़ टूटने और सड़कें बहने की खबरें देखने को मिल रही हैं।    

छात्रों ने की प्रोफेसर की मदद

 

वायरल फोटो में देखा जा सकता हैं कि कैसे स्टूडेंट एक कुर्सी को पालकी बनाकर अपनी महिला प्रोफसर को सुरक्षित स्थान तक ले जा रहे हैं। दरअसल, बादल फटने की वजह से कॉलेज के चारो तरफ कई किलोमीटर तक रास्ते प्रभावित थे। जिसकी वजह से कॉलेज के नजदीकी इलाकों तक एंबुलेंस नहीं आ सकती थी। ऐसे में छात्रों और कॉलेज की छात्राओं ने प्रेग्नेंट महिला प्रोफेसर को 11 किलोमीटर तक कुर्सी पर बैठाकर पैदल चलकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। 

बादल फटने से मची तबाही


थुनांग  में अचानक बादल फटने की वजह से पूरा थुनांग प्रभावित हो गया। जब बादल फटा उस वक्त हॉर्टिकल्चर कॉलेज में लगभग 150 छात्र मौजूद थे। आपदा को देखते हुए थुनांग के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। थुनांग  में तबाही ने इस कदर शोर मचाया है कि वहां पर स्थित कॉलेज कैंपस को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। तबाही की वजह से वहां जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। मानसून के दस्तक देने की वजह से एक बार फिर पहाड़ों के मलबे और उफनती नदियों के बीच हिमाचल प्रदेश फिर से कराहने लगा है। हिमाचल में मंडी जिले का थुनांग कस्बा बादल फटने के बाद एक 'घोस्ट टाउन' में तब्दील हो गया है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap