उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक मामला सामने आया है। यहां एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे एक लड़का और लड़की के साथ कुछ लोगों ने घेरकर बद्तमीजी की। बताया जा रहा है कि दोनों शांति से रेस्टोरेंट में बैठे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनका वीडियो बनाने लगे। इस हरकत से घबराई युवती ने डर के कारण रेस्टोरेंट की खिड़की से छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अभद्र व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
खबरों के अनुसार, युवक-युवती को परेशान करने वाले लोग किसी हिंदू संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में गार्ड-डिलीवरी बॉय के बीच गुत्थम-गुत्थी
पूरी घटना
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, दोनों युवक-युवती रेस्टोरेंट में शांति से खाना खा रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान उन्होंने दोनों से आधार कार्ड दिखाने को कहा। बात यहीं नहीं रुकी, आरोप है कि इन युवकों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और मोबाइल फोन से उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया, ताकि उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जा सके।
इस तरह के सार्वजनिक व्यवहार से लड़की बुरी तरह डर गई। बदनामी के डर में उसने घबराकर रेस्टोरेंट की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी। लड़की को गिरते देख लड़का भी उसे बचाने के लिए खिड़की से कूद गया। ऊंचाई से गिरने के कारण दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: प्रेमानंद से मिल गया 'कृष का गाना' सुनाने वाला वायरल लड़का? सच जान लीजिए
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ। पीड़ित पक्ष की शिकायत और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया, निजता का उल्लंघन किया और दो युवाओं को जानलेवा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।