logo

ट्रेंडिंग:

गरबा नाइट के लिए गूगल Gemini से कैसे बनाएं डिजाइनर लुक?

गूगल Gemini के नए फोटो फीचर से बनी फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नवरात्रि के दिनों में आप भी मनचाही गरबा नाइट फोटोज बनाने के लिए भी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gemini

गरबा नाइट फोटो, Photo Credit: Gemini

आज से नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। नवरात्रि में अलग-अलग आयोजनों में लोग हिस्सा लेते हैं और नवरात्रि का सीजन आते ही गरबा नाइट्स की धूम भी मच जाती है। हर कोई गरबा नाइट पर वह सबसे अच्छे और यूनिक कपड़े पहलने। ड्रेस कोड के अनुसार, कपड़े खरीदने पड़ते हैं और इसमें काफी खर्चा भी आ सकता है लेकिन आप बिना यह सब किए भी अपनी फोटो को बेस्ट गरबा नाइट फोटोज में से एक बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ इमेज एडिटिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का इस्तेमाल करना होगा। गूगल Gemini AI की मदद से आप घर बैठे डिजाइनर कपड़ों में अपनी बेस्ट फोटो बना सकते हैं। 

 

इन दिनों AI टूल्स में गूगल Gemini से बने फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग इससे फोटोज बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। गूगल Gemini का फोटो फीचर आपको आपकी मनचाही गरबा नाइट लुक में फोटो दे सकता है। इसमें आप लंहगा चोली, कुर्ता और भी हजारों तरह के कपड़ों में फोटोज बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक अच्छा प्रॉम्प्ट लिखना है और इस प्रॉम्प्ट के साथ अपनी फोटो गूगल Gemini पर अपलोड करनी है। गूगल Gemini प्रॉम्प्ट्स के बेस पर हाई-क्वालिटी इमेजेस क्रिएट करता है। इसलिए जितना अच्छे से आप प्रॉम्प्ट लिखेंगे उतना ही अच्छी आपकी फोटो बनेगी।

 

यह भी पढ़ें- गूगल Gemini से बनवानी हैं नवरात्रि स्पेशल तस्वीरें? बस यही लिख डालिए

गरबा नाइट ड्रेस डिजाइन्स Gemini प्रॉम्प्ट्स

गरबा नाइट में डांस करते हुए स्टाइलिश फोटो बनाने के लिए आप कुछ बेहतरीन प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्रॉम्प्ट्स के साथ अपनी फोटो अपलोड करके आप गूगल Gemini से मनचाही तस्वीर पा सकते हैं। 

लहंगा चोली डिजाइन

प्रॉम्प्ट- Create a highly detailed designer lehenga choli for Garba night. The lehenga should be in vibrant royal blue with golden embroidery of traditional Gujarati motifs like peacocks and mirrors. The choli has off-shoulder sleeves with intricate zari work, and the dupatta is flowing with tassels. Show the full outfit on a mannequin in a festive setting with soft lighting, ultra-realistic style.

कुर्ता-पजामा 

प्रॉम्प्ट- Generate a modern designer kurta-pajama set for men's Garba look. The kurta in deep maroon silk with asymmetrical cut and silver thread work featuring geometric patterns. Pair it with slim-fit pajama and a matching stole. Display the outfit from multiple angles on a male model dancing Garba, in cinematic lighting with high detail.

 

महिलाओं के लिए 

प्रॉम्प्ट- Design a fusion Garba outfit for women: A crop top choli in emerald green with fusion elements like fringe details and metallic beads, paired with a flared skirt lehenga in contrasting pink. Add designer accessories like oxidized jhumkas, bangles, and a statement bindiya. Create an ultra-realistic image of the woman twirling in Garba, with colorful festival background and dynamic motion blur.

ट्रेडिशनल लुक लेकिन मॉडर्न ट्विस्ट

प्रॉम्प्ट- Create a designer-inspired traditional Garba dress with modern twist. Lehenga in mustard yellow with hand-painted floral designs and sequins. The choli has bell sleeves and backless design. Include matching dandiya sticks with LED lights. Show the outfit in a night scene under fairy lights, highly detailed and photorealistic.

 

यह भी पढ़ें- गूगल Gemini से मनचाही फोटो बनवाने के लिए क्या लिखें? डिटेल में समझिए

 

कपल फोटोज

प्रॉम्प्ट- Generate matching designer outfits for a couple at Garba night. Woman in lavender lehenga choli with pearl embroidery, man in coordinating sherwani-style kurta with subtle prints. Both holding dandiya, in a vibrant pandal setting with warm golden hour lighting. Make it ultra-realistic with focus on fabric textures and expressions of joy.

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap