logo

ट्रेंडिंग:

90 मिनट के लिए 1.63 लाख रुपये, भारतीय ने सुनाई अमेरिका के अस्पताल की कड़वी हकीकत

भारतीय प्रवासी पार्थ विजयवर्गीय ने एक वीडियो के जरिए अमेरिका में इलाज कितना महंगा है, उसको लेकर अपनी बात रखी है।

america health care

पार्थ विजयवर्गीय। Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका में लाखों की संख्या में भारतीय लोग नौकरी कर रहे हैं और वहां रहकर बेहतर जीवन यापन कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक भारतीय प्रवासी की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वह अमेरिका में महंगे इलाज को लेकर अपनी बात रख रहा है।  

 

दरअसल, भारतीय प्रवासी पार्थ विजयवर्गीय अमेरिका में नौकरी करते हैं। पिछले दिनों आइस-स्केटिंग करते समय उन्हें चोट आई, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती होना पड़ा। इस छोटी सी विजिट के लिए पार्थ को अस्पताल को 1,800 डॉलर देना पड़ा। यह रकम भारतीय रुपयों में 1,63,800 होती है। 9- मिनट के लिए इतनी भारी-भरकम रकम चुकाने को लेकर पार्थ ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखा है, जो अब वायरल है।

हेल्थकेयर का खर्च और असल हकीकत

पार्थ विजयवर्गीय ने कहा, 'अमेरिका में हेल्थकेयर का खर्च असल जिंदगी की घटना है। कई लोग कहते हैं कि अमेरिका महंगा है, मैं यहीं रहता हूं और मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूं कि यह कितना महंगा है।'

 

यह भी पढ़ें: 'कैसा कलेक्टर है ये...,' जनसुनवाई में शख्स ने लगाई अधिकारी को फटकार

 

उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क में आइस स्केटिंग करते समय चोट लगने के बाद वह एक टैक्सी में बैठकर इंमरजेंसी रूम गए। उन्होंने बताया कि पैर में दर्द होने के बावजूद, एम्बुलेंस बुलाने के बजाय, उन्होंने अपनी कार से अस्पताल जाने का फैसला किया क्योंकि अमेरिका में एंबुलेंस का खर्च बहुत अधिक है।

 

 

 

अस्पताल को कितने पैसे दिए?

पार्थ विजयवर्गीय ने बताया कि वह अस्पताल के इमरजेंसी रूम में 1.5 घंटे रहे, जहां उनका टेस्ट हुआ और इलाज हुआ। लगभग तीन हफ्ते के बाद, उन्हें अपने इंश्योरेंस कंपनी से एक बिल मिला कि उन्हें हॉस्पिटल को लगभग 1,800 डॉलर देने होंगे। यह रकम उनकी तरफ से दी गई, जबकि उनकी इंश्योरेंस कंपनी ने अस्पताल को 4,500 डॉलर दिए। यह कुल रकम मिलाकर 6,354 डॉलर यानी 5.80 लाख रुपये हो गई।

 

यह भी पढ़ें: बैन से बचने के लिए अमेरिका में क्या डील साइन कर रहा है टिक-टॉक?

 

पार्थ विजयवर्गीय ने आके कहा, 'इसीलिए अमेरिका इतना महंगा है, इसीलिए यहां लोगों की सैलरी ज्यादा है।' 

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

पार्थ विजयवर्गीय की वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में कहा, 'उम्मीद है आप समझ सकते हैं कि हम यहां कैसे काम करते हैं और भारतीय डॉक्टर कितने कुशल हैं। चाहे डॉक्टर उपलब्धता हो या नहीं।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap