logo

ट्रेंडिंग:

22 साल की इन्फ्लुएंसर ने कर ली अपने से 38 साल बड़े शख्स से शादी, हुई ट्रोल

इटली की इंफ्लुएंसर मिनिया को सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ट्रोल, जानिए वजह

Minea Pagni and Massimo

मिनिया और मास्सिमो । Photo credit-Social media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इटली की जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिनिया इन दिनों सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हो रही है। मिनिया को ट्रोल किए जाने की वजह उनकी शादी है। दरअसल, मिनिया ने अपने से 38 साल बड़े मास्सिमो से शादी की है, जो कभी हाई स्कूल में उनके टीचर रह चुके है। वर्तमान में मिनिया की उम्र 22 साल है, जबकि उनके पति मास्सिमो 60 साल के है। दोनों के बीच उम्र के बड़े अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे है। कई यूजर्स मिनिया को 'गोल्ड डिगर' तक कह रहे है। हालांकि, इन आरोपों के जवाब में मिनिया ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

 

सोशल मीडिया पर आमतौर पर 'गोल्ड डिगर' उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो प्यार के बजाय किसी की संपत्ति या धन-दौलत के लालच में रिश्ता बनाता है। जब मिनिया ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तो कई लोगों ने उनके प्यार और विवाह को पैसों से जोड़ते हुए उनके लिए 'गोल्ड डिगर' जैसे शब्दों का प्रयोग किया।

 

यह भी पढे़ंः केरल के 'हिंदूवादी नेता' वेल्लापल्ली नतेसन के लिए LDF में क्यों हो रहा टकराव?

कैसे शुरू हुई कहानी?

मिनिया ने अपनी प्रेम कहानी बताते हुए कहा कि उनकी मुलाकात मास्सिमो से करीब पांच साल पहले हुई थी। उस समय मास्सिमो उनके हाई स्कूल में फिलॉसफी पढ़ाया करते थे।मिनिया ने यह स्वीकार किया कि स्कूल के दिनों में उन्हें मास्सिमो पर क्रश था, लेकिन उस समय दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं था। पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों का रिश्ता भी टूट गया।

 

लगभल दो साल पहले, दोनों की दोबारा मुलाकात एक बुकस्टोर में हुई, जहां उनके बीच बातचीत शुरू हुई। यह बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दिसंबर 2025 में दोनों ने शादी कर ली। मिनिया का कहना है कि उन्हें मास्सिमो से उनके धन-दौलत के कारण नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व और विचारों के कारण प्रेम हुआ। यही वजह है कि उन्होंने अपने से 38 साल बड़े व्यक्ति से विवाह करने का फैसला किया।

ट्रोलर्स को क्या जवाब दिया?

मिनिया ने ट्रोलर्स के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि किसी महिला की निजी पसंद को सिर्फ पैसों से जोड़ना सबसे पुरानी और सबसे गलत सोच में से एक है। उन्होंने कहा कि उनकी अपनी सोच है, अपने स्वतंत्रता है और कि वह किससे विवाह करना चाहती हैं।

 

यह भी पढे़ंः केरल के मलयालम बिल पर कर्नाटक को आपत्ति क्यों? दो राज्यों की तकरार की पूरी कहानी

 

उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बारे में फैसला लेने का अधिकार है। मिनिया ने यह भी कहा कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि हर कोई उनके रिश्ते को नहीं समझ पाएगा, लेकिन इतनी ज्यादा ट्रोलिंग की उन्हें उम्मीद नहीं थी। फिर भी, उनका मानना है कि ऐसे रिएक्शन उनके प्यार की सच्चाई को नहीं, बल्कि समाज की सोच को दर्शाती हैं।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap