logo

ट्रेंडिंग:

वायरल हो गया CEO और HR हेड का रोमांस, Andy Byron करते क्या हैं?

बोस्टन में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान Astronomer कंपनी के CEO और कंपनी की हेड HR के कथित अफेयर को कैद किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Image of Andy Byron and Kristin Cabot

किस-कैम पर एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबट।(Photo Credit: Screengrab/ @CollinRugg)

बोस्टन के गिलेट स्टेडियम में हुआ एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट अचानक ही Astronomer कंपनी के CEO और कंपनी की हेड HR चर्चा में आ गए। यह वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें CEO एंडी बायरन (Andy Byron) और क्रिस्टिन कैबट (Kristin Cabot) कैमरे में कैद हुए, हालांकि कैमरा देखते ही एंडी बायरन और क्रिस्टिन दोनों छिप गए।

 

हुआ ऐसा कि कोल्डप्ले के लाइव परफॉरमेंस के दौरान, जब किस-कैम (Kiss Cam) दर्शकों पर घूम रही थी, तो कैमरा एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबट पर रुक गया और दोनों को एक-दूसरे के काफी पास व हाथ में हाथ डाल कर नाचते हुए देखा गया।

 

यह भी पढ़ें: 'अगर मैं इंसान होता तो AAP ज्वाइन कर लेता', वायरल हो रहे Grok के जवाब

कैमरा देखते ही छिपे एंडी बायरन

जैसे ही एंडी ने कैमरा देखा तो वह तुरंत झुककर छिप गए और कैबट ने अपना चेहरा हाथों से ढक लिया। तभी कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने मंच से स्क्रीन पर यह दृश्य देखा और मजाक में कह दिया, ‘या तो इन दोनों का अफेयर है या ये बहुत शर्मीले हैं।’ इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इस बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे।

एंडी बायरन कौन हैं?

एंडी बायरन जुलाई 2023 से ‘एस्ट्रोनॉमर’ (Astronomer) नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO हैं। यह कंपनी Apache Airflow नाम के डाटा मैनेजमेंट टूल को मैनेज करने में बड़ी कंपनियों की मदद करती है। इस प्लेटफॉर्म का नाम ‘Astro’ है, जो बड़े स्तर पर डेटा पाइपलाइन्स को संभालने और प्रोसेस तेज करने में मदद करती है।

 

बायरन इससे पहले भी कई बड़ी कंपनियों में सीनियर पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर और डेटा तकनीक से जुड़ी फर्मों में लंबा अनुभव हासिल किया है। वह लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर कंपनी के विकास और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियां साझा करते रहते हैं।

 

हालांकि कॉन्सर्ट में सामने आई यह स्थिति उनके निजी जीवन के लिए थोड़ी असहज बन गई। खास बात यह है कि एंडी शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। अभी तक इस वायरल वीडियो को लेकर उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 

‘एस्ट्रोनॉमर’ ने मई 2025 में सीरीज D फंडिंग राउंड में लगभग 1.2 से 1.3 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल किया। CEO के तौर पर एंडी बायरन के पास अनुमानित कंपनी का 1% से 5% शेयर हो सकता है। इस हिसाब से उनकी हिस्सेदारी की कीमत 12 से 65 मिलियन डॉलर तक हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: कई भाषाओं का उस्ताद है यह ऑटो ड्राइवर, MNC में कर चुका है काम

 

इसके अलावा, पहले की नौकरियों से मिले बोनस, वेतन और स्टॉक विकल्प मिलाकर अनुमानित रूप से एंडी बायरन की कुल संपत्ति 20 से 70 मिलियन डॉलर के बीच हो सकती है। यह आंकड़े अनुमानित हैं, आधिकारिक नहीं।

क्रिस्टिन कैबट कौन हैं?

क्रिस्टिन कैबट नवंबर 2024 में Chief People Officer के रूप में एस्ट्रोनॉमर से जुड़ीं। वह कंपनी की HR पॉलिसीस की हेड हैं- जैसे कर्मचारियों की संतुष्टि, कार्य-व्यवस्था और करियर ग्रोथ।

 

इससे पहले वह Neo4j, Proofpoint, और ObserveIT जैसी कंपनियों में HR की वरिष्ठ भूमिकाओं में काम कर चुकी हैं। क्रिस्टिन को टेक-ड्रिवन HR, डाइवर्सिटी हायरिंग और वर्कप्लेस एक्सपीरियंस जैसे विषयों पर गहरी पकड़ मानी जाती है। उन्होंने अपनी पढ़ाई Gettysburg College से की है और वर्तमान में बोस्टन में रहती हैं।

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap