logo

ट्रेंडिंग:

एक्सीडेंट में बेटे को आई थी चोट, डॉक्टरों ने पिता का ऑपरेशन कर दिया

कोटा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी विभाग में डॉक्टरों ने सड़क दुर्घटना में घायल बेटे के साथ उसके पिता का हाथ ऑपरेट कर दिया। जानें क्या है पूरा मामला?

Jagdish Panchal

पीड़ित जगदीश पांचाल; Photo Credit: Social Media

राजस्थान के कोटा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी विंग के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डॉक्टरों ने सड़क हादसे में घायल एक शख्स के साथ आए उसके पिता का भी ऑपरेशन कर दिया। पीड़ित का कहना है कि डॉक्टरों ने बिना कुछ पूछे उनका ऑपरेशन कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जब उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया जा रहा था, तो उन्हें लगा कि दुर्घटना में घायल बेटे को खून की जरूरत होगी। पीड़ित का कहना है कि डॉक्टर्स ने उन्हें आनन-फानन में ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में बुलाया और एनेस्थीसिया दे दिया, उसके बाद हाथ में कट लगाकर ऑपरेशन कर दिया। 

 

बारां के अटरू निवासी मनीष पांचाल बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए थे। परिजन के मुताबिक, मनीष पांचाल के पैरों का ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन कराने के लिए मनीष पांचाल के पिता जगदीश पांचाल भी साथ में कोटा मेडिकल कालेज गए थे। जगदीश पांचाल ने बताया कि उनके शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं था, उसके बाद भी डॉक्टरों ने उनके हाथ पर कट लगाकर उनका ऑपरेशन कर दिया। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ें: बैंकॉक ट्रिप का राज न खुल जाए, शख्स ने खुद फाड़ दिए पासपोर्ट के पन्ने

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान में स्थित बारां के अटरू में रहने वाले मनीष पांचाल पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिसकी वजह से उनके पैर में काफी चोट आ गई थी। परिजन के मुताबिक, पैर के ऑपरेशन के लिए मनीष पांचाल को कोटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। मनीष के साथ उनके पिता जगदीश पांचाल परिजन के तौर पर मेडिकल कालेज गए थे। मनीष पांचाल ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान उनके पिता ओटी के बाहर नहीं मिल रहे थे। बाद में पता चला कि डॉक्टरों ने उनके पिता के हाथ का ऑपरेशन कर दिया। डॉक्टरों की इस लापरवाही को लेकर आम आदमी पार्टी ने कार्रवाई की मांग की है।

 

यह भी पढ़ेंदिल्ली-NCR में आज चलेगी धूल भरी आंधी, राजस्थान-गुजरात में लू का अलर्ट

 

विभाग ने गठित की जांच टीम

कोटा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल संगीता सक्सेना ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी विभाग द्वारा एक जांच कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी लगाए गए आरोपों का सत्यापन करेगी और मामले की गहराई से जांच करके रिपोर्ट सबमिट करेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap