एक अदालत में हुई एक ऑनलाइन सुनवाई से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक वकील एक महिला को किस करते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब कोर्ट सेशन शुरू नहीं हुआ था और सभी लोग जज के आने का इंतजार कर रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील कोट पहने हुए अपने कमरे में बैठे हैं और कैमरे से थोड़ा दूर नजर आ रहे हैं। इस सबके दौरान वह अपना कैमरा बंद करना भूल गए थे।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वकील के सामने साड़ी पहने एक महिला खड़ी है। अचानक वकील महिला का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचते हैं और किस कर लेते हैं। महिला इस दौरान हिचकिचाती हुई दिखती है और फिर पीछे हट जाती है। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि और दशहरा की बधाई देनी है? Google Gemini यूं करेगा मदद
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
यह पूरा मामला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुआ और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं और वकील के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुछ लोगों ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'अब DHC की सुनवाई मनोरंजन का नया केंद्र बन गई है। गंभीर फैसलों से लेकर अप्रत्याशित नाटकीयता तक, हर दिन एक नया शो!' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'न्याय अब न केवल अंधा है, बल्कि म्यूट भी है और गलती से कैमरे पर भी!'
यह भी पढ़ें- गूगल Gemini से मनचाही फोटो बनवाने के लिए क्या लिखें? डिटेल में समझिए
लोगों ने दिए रिएक्शन
कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है और न्यायालय जैसी जगह की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है। कुछ ने व्यंग्य करते हुए लिखा, 'अब तो ऑनलाइन सुनवाई भी एंटरटेनमेंट शो बन गई है', तो किसी ने कहा, 'अगर यह सच्चा वीडियो है, तो ऐसे वकील पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।'