logo

ट्रेंडिंग:

अंतरिक्ष से दिखा जगमगाता हुआ प्रयागराज, ISS से महाकुंभ की तस्वीरें

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अंतरिक्ष से कैसा दिखाई देता है, अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट ने कुंभ क्षेत्र की दो तस्वीरें साझा की है।

Image of Kumbh mela from Space

डोनाल्ड पेटिट द्वारा साझा की गई तस्वीर।(Photo Credit: Don Pettit/X)

स्पेस से पृथ्वी कैसी दिखती है ये तो हमने कई बार देखा होगा लेकिन नासा के अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट ने अंतरिक्ष से महाकुंभ मेले की अद्भुत तस्वीरें साझा की हैं। पेटिट इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के मिशन 72 के सदस्य हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इतने बड़े आयोजन को अंतरिक्ष से दिखाने वाली दो शानदार तस्वीरें साझा कीं। ये तस्वीरें रात में पृथ्वी के एक चमकते हिस्से को दर्शाती हैं, जिसमें अंधेरे की छाया में एक विशाल शहर जगमगाता हुआ नजर आ रहा है।

 

डोनाल्ड पेटिट ने अपनी पोस्ट में लिखा, '2025 महा कुंभ मेला गंगा नदी के तीर्थ स्थल का आईएसएस से रात में नजारा। दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम पूरी तरह रोशन है।' उनकी इस पोस्ट खूब वायरल भी हो रही है।

 

अंतरिक्ष से कुंभ की झलक

डोनाल्ड पेटिट ने इन तस्वीरों में दिखाया कि किस तरह से प्रयागराज का यह महा आयोजन, जो दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम के रूप में जाना जाता है, अंतरिक्ष से भी अपनी चमक बिखेरता है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर आयोजित इस कुंभ मेले में मेला क्षेत्र को रौशन करने के लिए कई लाइटों की व्यवस्था की गई है, जिसकी रोशनी अंतरिक्ष से साफ देखी जा सकती है।

 

यह भी पढ़ें: 25 साल पहले ITC होटल में थे चौकीदार, बेटे ने वहीं ले जाकर कराया डिनर

 

उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, और एक यूजर ने लिखा, '2025 महाकुंभ मेला, गंगा नदी के किनारे का दृश्य, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से दिखता है। यह धार्मिक आयोजन अपनी विशालता और भव्यता को दर्शाता है।'

महाकुंभ मेले का महत्व

महा कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जो इस समय प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा है। यह आयोजन हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाते हैं। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, इस बार के महाकुंभ मेले में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यह आयोजन अपनी विशाल जनसैलाब के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap