logo

ट्रेंडिंग:

रील बनाने की सनक, चलती ट्रेन के सामने पटरियों पर सोया, VIDEO वायरल

रेलवे ट्रैक पर एक शख्स ने ऐसा वीडियो बनाया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पढ़ें रिपोर्ट।

boy who create reel on railway track

रेलवे ट्रैक पर रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार; Photo Credit: X Handle/ Unnao Police

सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून एक शख्स पर इस कदर हावी हो गया कि उसने रेलवे ट्रैक पर ऐसा वीडियो बनाया कि बवाल मच गया। उसने न केवल अपनी जान जोखिम में डाली बल्कि रेलवे ट्रैक के लिए भी परेशानियां बढ़ा दीं। उसके कांड की वजह से रेलवे पुलिस के जवानों को परेशान हो जाना पड़ा। यह मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है। एक शख्स रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर ही लोटने लगा। उसने लेट-लेटकर कई वीडियो बनाए। वह कभी शाहरुख के फिल्म के गाने पर गाता, कभी अलग-अलग एंगल से फोटोशूट कराता। शख्स खुद को 'बादशाह' के शाहरुख खान वाले अंदाज में दिखाकर एक वीडियो शूट कराया। उसने 'मरने से मैं कभी डरता नहीं' गाने पर रील बनाया था।


रील बनाने की सनक ऐसी चढ़ी कि वह चलती ट्रेन के सामने पटरियों पर लोट गया। शख्स जब रेलवे पटरी पर लेट कर विडियो बना रहा था, उसी समय युवक के ऊपर से पूरी की पूरी ट्रेन गुजर गई। हालांकि, युवक की जान बच गई है। यह घटना कुसुम्भी रेलवे स्टेशन के पास की है। युवक की पहचान रंजीत चौरसिया के तौर पर हुई है। रेलवे ट्रैक पर इस तरह की हरकत करने के लिए जीआरपी ने तुरंत युवक पर कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: सेना के कर्नल को पंजाब पुलिस ने पीटा, रक्षा मंत्री तक पहुंचा मामला

जीआरपी अधिकारियों ने दी चेतावनी

जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद पांडेय ने बताया कि वीडियो के सामने आते ही आरोपी युवक के खिलाफ रेलवे ट्रैक बाधित करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी रेलवे ट्रैक को बाधित करने की कोशिश करेगा, तो उसपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें: पंजाबः पुलिस कॉन्सटेबल अमनदीप कौर बर्खास्त, पास से बरामद हुआ था हेरोइन

आरोपी को किया गिरफ्तार

पहले भी लोगों रेलवे पटरी पर रील बनाने जैसी हरकत कर चुके हैं। हालांकि, इस युवक की तरह शायद ही किसी ने किया हो। यह घटना एक चेतावनी बनकर सामने आई है। सोशल मीडिया के चक्कर में युवा अपनी जान जोखिम में न डालें। सरकार को इसपर कड़ी कर्रवाई करने की जरूरत है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे मामलों में सख्ती बरतने में कोई कसर बाकी नहीं लगाई जाएगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap